तरुण भारत संघ क्षेत्र में कर रहा है लगातार काम
मिशनसच न्यूज, हेमा (जैसलमेर)। जैसलमेर जिले की रामगढ़ तहसील के ग्राम जिया देसर राय तालाब, हेमा में तरुण भारत संघ द्वारा एसबीआई कार्ड के सहयोग से किसान जागृति शिविर आयोजित हुआ। इसमें 32 गांवों से आए 200 से अधिक किसानों, पशुपालकों और ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में तरुण भारत संघ के अध्यक्ष और ‘जलपुरुष’ राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे। शिविर की शुरुआत वरिष्ठ गांधीवादी रमेश शर्मा के प्रेरक गीत “सरोवर वर्षा जल से भरते रहें, नदियां धीरे-धीरे बहती रहें” से हुई। उन्होंने कहा कि इस तरह के संगठनों को देखकर भूदान आंदोलन की याद ताजा हो जाती है, और यह प्रयास जैसलमेर को समृद्धि की दिशा में आगे ले जाएंगे।
शिविर में संघ द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी साझा की गई, जिसमें 34 टांके, 24 खड़ीन, 5 तालाब, 13 बेरी और 8 फार्म पॉन्ड का निर्माण शामिल है। चमन सिंह ने जिया देसर राय तालाब के पुनरोद्धार की प्रक्रिया और उसके सामाजिक-आर्थिक परिणाम बताए। साथ ही 5 बड़े सरोवरों से आए बदलावों पर चर्चा हुई।
ग्रामीणों ने पशुपालन, राई के टांके और जल संकट से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिस पर तरुण भारत संघ ने 11 नए तालाबों के निर्माण और पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार की घोषणा की। इस दौरान किसानों ने सामूहिक जल प्रबंधन के लिए 75 आवेदन भी सौंपे।
ग्रामीणों ने संस्था की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज के साथ संवाद और सहमति से कार्य करती है, जो इसे अन्य संगठनों से अलग बनाता है।
शिविर का समापन जिया देसर राय तालाब परिसर में बड़ और कदम के पौधे लगाकर हुआ। जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि तरुण भारत संघ जल प्रबंधन और संवर्धन द्वारा जैसलमेर के जीवन में समृद्धि लाने के लिए प्रतिबद्ध है, और समाज की भागीदारी से यह अभियान और गति पकड़ेगा।