More

    आरपीएफ के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं प्रधान आरक्षक रामराज सिंह पुलिस पदक से सम्मानित

    भोपाल।  रेलवे सुरक्षा बल पश्चिम मध्य रेलवे के महानिरीक्षक- सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं प्रधान आरक्षक रामराज सिंह, बीना पोस्ट भोपाल मण्डल को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिये स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। यह पदक उनकी उत्कृष्ट सेवा कार्यो के तहत दिया गया। पश्चिम मध्य रेलवे में महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के पद पर तैनात श्री राजीव कुमार यादव, 1998 सिविल सर्विस बेच के अधिकारी है, पश्चिम मध्य रेलवे में तैनाती के पूर्व वह कोटा मंण्डल, झॉसी मण्डल, लखनउ मण्डल, रायपुर मण्डल, पश्चिम रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे एवं रे.सु.ब. क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र खडगपुर इत्यादी जगहो में अपनी सेवा प्रदान कर चुके है। इन्हे वर्ष 2010 में महानिदेशक प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया जा चुका है।  रामराज सिंह, प्रधान आरक्षक, बीना पोस्ट, भोपाल मण्डल वर्ष 1991 में रेलवे सुरक्षा बल में आरक्षक के पद पर आये और ये अपनी सेवा मध्य रेलवे के झॉसी वर्कशॉप, आमला पोस्ट, पश्चिम मध्य रेलवे के हबीबगंज पोस्ट, अपराध खुफिया शाखा भोपाल, भोपाल पोस्ट पर अपनी सेवा दे चुके है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here