More

    दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर होगा विशाल रक्तदान अभियान


    23-24 अगस्त को ब्रह्माकुमारीज़, भरतपुर में होगा रक्तदान 

    मिशनसच न्यूज, भरतपुर। विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर, राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान अभियान-2025 का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 23 अगस्त शनिवार और 24 अगस्त रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
    इस दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ एवं समाज सेवा प्रभाग (RERF) द्वारा किया जा रहा है। आयोजन स्थल होगा — ब्रह्माकुमारीज़, विश्व शांति भवन, 168-A भरतपुर

    रक्तदान करें, जीवन बचाएं”

    आयोजकों ने संदेश दिया है कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय उपहार है, जो किसी का जीवन बचाने में सहायक हो सकता है। दादी प्रकाशमणि जी के प्रेरणादायी जीवन और उनकी सेवा भावना को याद करते हुए यह अभियान समाज में एकता, प्रेम और सेवा की भावना को बढ़ावा देगा।

    सरकारी और सामाजिक सहयोग

    यह रक्तदान अभियान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी और ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। साथ ही, यह एक Official Attempt के रूप में दर्ज किया जाएगा, जिससे अधिकतम लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सके।

    दादी प्रकाशमणि जी : सेवा और आध्यात्मिकता की प्रतीक

    दादी प्रकाशमणि जी का जन्म 1922 में हुआ था और उन्होंने कम उम्र में ही ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़कर आजीवन सेवा, त्याग और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग अपनाया।
    वर्ष 1969 में दादी जी ब्रह्माकुमारीज़ की प्रमुख बनीं और अगले चार दशकों तक उन्होंने न केवल भारत, बल्कि 130 से अधिक देशों में संस्थान का विस्तार किया।
    उनका संपूर्ण जीवन “विश्व बंधुत्व” और “आध्यात्मिक जागृति” को समर्पित रहा। शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, आपदा राहत और पर्यावरण संरक्षण में उनका योगदान अद्वितीय है।
    दादी जी के नेतृत्व में ब्रह्माकुमारीज़ ने लाखों लोगों को नशामुक्त, नैतिक और सकारात्मक जीवन अपनाने की प्रेरणा दी।

    सभी से भागीदारी की अपील

    ब्रह्माकुमारी कविता बहनजी  ने भरतपुर और आस-पास के जिलों के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में योगदान दें, ताकि दादी जी की पुण्यतिथि समाज सेवा के एक बड़े उत्सव में बदल सके।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की रोमांचक स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here