कांग्रेस की रैली से पहले भाजपा नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुख्यालय की अफवाहों पर रोक लगाने की अपील
मिशनसच न्यूज, खैरथल। खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भरतरी नगर रखने के फैसले पर जारी सियासी खींचतान के बीच बुधवार को भाजपा नेताओं ने खैरथल स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष स्पष्ट किया।
जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मनमर्जी तरीके से दो शहरों—खैरथल और तिजारा—के नाम जोड़कर जिले का नाम रखा था, जो कि गलत था। भाजपा सरकार ने इस संशयपूर्ण स्थिति को समाप्त करते हुए जिले का नाम महान संत एवं तपस्वी राजा भरतरी के नाम पर रखा है।
पर्यटन और विकास पर जोर
जिला प्रमुख ने कहा कि भरतरी नगर को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा और यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक बातों पर ध्यान न दें।
कांग्रेस की रैली से पहले बीजेपी का संदेश
भाजपा की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस द्वारा 14 अगस्त को आयोजित होने वाली रैली से पहले की गई, जिसका उद्देश्य कांग्रेस के नामकरण और मुख्यालय परिवर्तन के विरोध को लेकर जनता में भ्रम फैलने से रोकना था।
भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी ने कहा कि कांग्रेस लोगों में यह अफवाह फैला रही है कि जिला मुख्यालय खैरथल से कहीं और शिफ्ट किया जाएगा, जबकि यह पूरी तरह आधारहीन है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला मुख्यालय खैरथल में ही रहेगा और अगले 3 से 6 महीनों में यहां विकास की तस्वीर साफ दिखाई देगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी गति
खैरथल नगर परिषद की सभापति ने बताया कि शहर में दोनों आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) के कार्य जल्द ही शुरू होंगे, जिनके लिए एनओसी जारी कर दी गई है।
केंद्रीय मंत्री का निर्देश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला महामंत्री पवन यादव, भाजपा नेत्री अंजली यादव सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं ने बताया कि यह पत्रकार वार्ता केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर आयोजित की गई है, ताकि उनका संदेश सीधे जनता तक पहुंचाया जा सके।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की रोमांचक स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html