More
    Homeराज्यपंजाबपंजाब राजभवन में होगा क्षमायाचना का विशेष आयोजन

    पंजाब राजभवन में होगा क्षमायाचना का विशेष आयोजन


      राजभवन से  कटारिया स्वयं पहुँचे संत विनय कुमार आलोक से आशीर्वाद लेने

     मिशनसच न्यूज,  चंडीगढ। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की पहल पर 21 सितंबर, रविवार को सुबह 10:15 बजे पंजाब राजभवन में क्षमायाचना का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन मनीषी संत मुनि  विनय कुमार जी आलोक के सानिध्य में होगा।

    इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि संभवतः यह देश में पहली बार है जब किसी राज्यपाल द्वारा क्षमायाचना का आयोजन कराया जा रहा है। इस अवसर पर समग्र जैन समाज की उपस्थिति रहने की संभावना है।

    गौरतलब है कि शुक्रवार को महामहिम राज्यपाल स्वयं सेक्टर 24-सी स्थित अणुव्रत भवन, तुलसी सभागार पहुँचे और मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने विनम्रतापूर्वक कहा कि “मनीषी संत की अपार कृपा दृष्टि है। समाज में अनेकता में एकता लाने का जो प्रयास वे कर रहे हैं, वह अनुकरणीय है। जब भी उनके दर्शन की अभिलाषा होती है तो मेरे कदम सहज ही अणुव्रत भवन की ओर बढ़ जाते हैं।”

    श्री कटारिया ने आगे कहा कि संत अपने लिए नहीं जीते, उनका प्रत्येक श्वास समाज के परोपकार हेतु समर्पित होता है। उनकी कथनी और करनी में समानता रहती है, वे अपने वचन पर अटल रहते हैं।

    मनीषी संत ने इस अवसर पर राज्यपाल के सादगीपूर्ण व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि “महामहिम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। समाज और राष्ट्र के प्रति उनकी संवेदनशीलता सराहनीय है।”

    परिचर्चा के दौरान मुनि अभय कुमार जी, मनोज जैन, सलील जैन, विजय शर्मा एवं भाई अशोक मंडल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here