More
    Homeराज्यबिहारबिहार चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर गर्मी, चिराग बोले – हमें...

    बिहार चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर गर्मी, चिराग बोले – हमें पता है, कितनी सीटों पर लड़ना है

    पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि उनके लिए सीटों की संख्या से ज्यादा क्वालिटी मायने रखती है। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि कितनी सीटों पर लड़ना है, लेकिन असल मायने उन सीटों का है जिन्हें मैं 100 प्रतिशत जीतकर गठबंधन को दे सकूं।'

    चिराग को 100 परसेंट स्ट्राइक रेट पर भरोसा
    चिराग पासवान ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि वे लोकसभा की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'लोकसभा में 100 परसेंट था… विधानसभा में भी वही स्ट्राइक रेट रखना चाहता हूं। मेरे लिए दो सीटें कम-ज्यादा मायने नहीं रखतीं, लेकिन मायने रखती हैं वो सीटें जिन पर जीत पक्की हो।'

    लोकसभा चुनाव का जिक्र
    गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटें मिली थीं और सभी पर उनकी जीत हुई थी। खुद चिराग पासवान भी विजयी हुए थे। यही वजह है कि वे बार-बार अपने 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट की मिसाल देते हैं। अब देखना होगा कि विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर उनकी यह शर्त किस हद तक असर डालती है।

    एनडीए के अंदर सीट बंटवारे की चर्चा
    बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों को लेकर एनडीए में पांच दलों के बीच बातचीत जारी है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल जो फॉर्मूला बन रहा है, उसके अनुसार जेडीयू को 102-103, बीजेपी को 101-102, एलजेपी (रामविलास) को 25-28, जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 6-7 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 4-5 सीटें मिल सकती हैं।

    अमित शाह और नीतीश की मुलाकात के बाद अटकलें तेज
    बीते गुरुवार (18 सितंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई थी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला जल्द सामने आ सकता है। ऐसे में चिराग पासवान की शर्त एनडीए की रणनीति को और पेचीदा बना सकती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here