More

    प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केरल, वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कसा तंज 

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श​निवार को वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। पीएम मोदी का भूस्खलन प्रभावित गांवों का जमीनी दौरा करने का कार्यक्रम भी है। यहां वह वर्तमान में चल रहे इवैकुएशन ऑपरेशन के संबंध में रेस्क्यू टीमों से जानकारी लेंगे।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह केरल पहुंचे। उन्होंने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर राहत और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा की। पीएम ने अस्पताल का दौरा कर घायलों के इलाज की जानकारी ली। गत 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में केरल के इस पहाड़ी जिले में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं और सैकडों लोग घायल हुए। वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और प्रभावित लोगों के लिए मुआवजा बढ़ाने की विपक्ष की मांग के बीच पीएम मोदी वायनाड पहुंचे थे।

    पीएम के साथ सीएम पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे

    वायनाड में हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे। पीएम मोदी भूस्खलन से प्रभावित गांवों का जमीनी दौरा कर वहां चल रहे इवैकुएशन ऑपरेशन के संबंध में रेस्क्यू टीमों से जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री उन राहत शिविरों में जाएंगे। जहां भूस्खलन से प्रभावित लोग वर्तमान में रह रहे हैं। पीएम प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों की जानकारी लेंगे।
    प्रधानमंत्री समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां उन्हें इस प्राकृतिक आपदा और चल रहे राहत प्रयासों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने भूस्खलन के बाद क्षेत्र का दौरा करने का निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here