संजीवनी संगम 2025 में भावुक हुए छात्र
मिशनसच न्यूज, रोहतक । बाबा मस्तनाथ सिद्ध पीठ अस्थल बोहर के अन्तर्गत संचालित बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक महाविद्यालय में रविवार को ऐतिहासिक एलुमनी मीट “संजीवनी संगम 2025” का आयोजन बड़े ही धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर देशभर से आए पूर्व छात्र एक बार फिर अपने पुराने गुरुकुल से जुड़कर भावुक नजर आए।
दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि सिक्किम के महामहिम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर, विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार में मंत्री व अलवर विधायक संजय शर्मा तथा अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।
कुलाधिपति महंत बालकनाथ योगी ने किया स्वागत
सभी अतिथियों का स्वागत बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति महंत श्री बालकनाथ योगी ने महाविद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ के साथ मिलकर किया। अपने संबोधन में महंत योगी ने 1957 से संचालित इस महाविद्यालय की गौरवशाली यात्रा को विस्तार से रखा। उन्होंने बताया कि संस्था ने न केवल आयुर्वेदिक शिक्षा को नई दिशा दी है बल्कि समाजहित में कई उल्लेखनीय योगदान भी किए हैं।
पूर्व छात्रों का सम्मान
कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए अतिथियों ने महाविद्यालय से दीक्षित और देश के विभिन्न कोनों से पहुँचे अनेक पूर्व छात्रों का सम्मान किया। इस दौरान पूर्व छात्र भी भावुक हो उठे और मंच से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक महाविद्यालय ने उन्हें न केवल शिक्षा दी, बल्कि सेवा और संस्कारों की ऐसी परंपरा से जोड़ा है, जिसने जीवनभर मार्गदर्शन किया।
आयुर्वेद को नई पहचान देने वाला संस्थान
राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक महाविद्यालय ने आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। वहीं मंत्री संजय शर्मा ने संस्था को समाज और देश की धरोहर बताते हुए इसके प्रयासों को सराहा।कार्यक्रम के अंत में सभी पूर्व छात्र और वर्तमान विद्यार्थियों ने मिलकर संकल्प लिया कि आयुर्वेद की इस विरासत को और आगे बढ़ाया जाएगा।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html


