More
    Homeराजस्थानतिजाराबीबी रानी में पहुँची राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा, ग्रामीणों ने...

    बीबी रानी में पहुँची राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा, ग्रामीणों ने गाजे-बाजे से किया स्वागत

    अखिल विश्व गायत्री परिवार की राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा बीबी रानी पहुँची। ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। प्रवचनों में गायत्री मंत्र, नशामुक्ति और संस्कारों का संदेश दिया गया।

    मिशनसच न्यूज, किशनगढ़ बास । अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा रविवार को बीबी रानी पहुँची। गाँव में यात्रा के स्वागत को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।

    यात्रा का शुभारम्भ सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोठड़ा से हुआ। वहाँ से यह यात्रा विभिन्न निजी और सरकारी विद्यालयों में पहुँची और विद्यार्थियों को संस्कार, साधना और शिक्षा के महत्व का संदेश दिया। इसके बाद यात्रा नगर भ्रमण करते हुए आगे बढ़ी। रात को गुणसर में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

    प्रवचनों में संस्कार और संकल्प का संदेश

    बीबी रानी में यात्रा प्रवक्ता हीरालाल यादव ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि “हम अभी गायत्री साधना का बीज बो रहे हैं। समय-समय पर हम आकर इसकी देखभाल करते रहेंगे। जब तक समाज में सद्बुद्धि की धारा नहीं बहेगी, हम इसी प्रकार लगे रहेंगे।”

    उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि गायत्री साधना को जीवन का हिस्सा बनाकर समाज में नशामुक्ति, सदाचार और एकता की धारा प्रवाहित करें।

    शांतिकुंज प्रतिनिधि का संदेश

    शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह जादौन ने प्रवचन देते हुए कहा कि बच्चों के लिए सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र के नियमित जाप से स्मरण शक्ति बढ़ती है, आत्मा का जागरण होता है और चेतना का विस्तार होता है। व्यक्ति अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों, देश और धरती माता के लिए जीना सीखता है।

    उन्होंने मंत्र जाप के चार प्रकार बताए— वाचिक जाप, उपांशु जाप, मौन जाप और अजपा जाप। इस दौरान उपस्थित बच्चों और महिलाओं ने सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र जाप किया और माताओं ने बलि वैश्य यज्ञ का संकल्प लिया।

    यात्रा में प्रमुख लोग

    यात्रा में गायत्री साधक मोतीलाल गुप्ता, जिला समन्वयक रामकृष्ण मीणा, सरपंच प्रकाश सांवरिया, विकास यादव, विजय गिरी और प्रेम सांवरिया विशेष रूप से शामिल रहे।
    ग्रामवासी गिर्राज प्रसाद शास्त्री, हेमंत कुमार, करू यादव, दाताराम यादव, सुभाष चंद्र यादव, नंदलाल, गजराज यादव, निहाल सिंह यादव, अमर सिंह यादव, सुमन गुप्ता और राजरानी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

    आगे की यात्रा

    यात्रा दल ने घोषणा की कि सोमवार को यह यात्रा वासकृपाल नगर के लिए प्रस्थान करेगी। वहाँ भी नशामुक्ति, संस्कार जागरण और दीप यज्ञ के कार्यक्रम होंगे।

    राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा ने बीबी रानी में न केवल धार्मिक आस्था को जागृत किया बल्कि सामाजिक चेतना, नशामुक्ति और संस्कारों की अलख जगाने का भी कार्य किया।

    मिशनसच नेटर्वक की लेटेस्ट खबरों के लिए निचे दिऐ लिंक पर क्लिक करें                          http://missionsachnetwork.con

    सरिस्का सीटीएच मामले पर बोले जितेन्द्र सिंह—केंद्र व प्रदेश सरकार माफियाओं के इशारे पर काम कर रही  https://missionsach.com/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac.html

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here