More

    बॉलीवुड से अछूता नहीं है राखी का त्यौहार

    नईदिल्ली। रक्षाबंधन का त्यौहार देश के हर कोने में भाई—बहन के प्यार के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में बॉलीवुड भी इस त्यौहार से कैसे अछूता रह सकता है। कोई भी बड़ा त्यौहार बॉलीवुड तड़के के बिना अधूरा सा लगता है। ऐसे में अब हम आपको रक्षाबंधन फेस्टिवल को समर्पित गानों की ओर ले चलते है। इन गीतों को आप भी गुनगुनाएं और त्यौहार का पूरा आनंद उठाएं।
    देशभर में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें भाई-बहन के रिश्ते की झलक देखने को मिली है।

    इसके साथ ही कई फिल्मों में भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित गाने भी बने हैं। जिनमें भाई—बहन का निस्वार्थ प्यार देखने को मिला है।

    अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में भाई-बहनों का बहुत ही खूबसूरत रिश्ता देखने को मिला था। साल 2022 में यह मूवी रक्षाबंधन के खास दिन पर रिलीज की गई थी और इस मूवी के गाने ‘धागों से बांधा’ को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।
    इसके अलावा साल 1993 में रिलीज हुई नाना पाटेकर स्टारर फिल्म ‘तिरंगा’ के गाने ‘इसे समझो ना रेशम का तार भैया’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था, जिसमें ‘रक्षा बंधन’ की खास झलक और भाई बहन का खूबसूरत रिश्ता देखने को मिला था।

    इससे पहले साल 1959 में आई फिल्म ‘छोटी बहन’ के ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ गीत को लोगों ने काफी पसंद किया, जो आज भी काफी सुना जाता है। जबकि इसके बाद साल 1974 में आई फिल्म ‘रेशम की डोरी’ का गाना ‘बहना ने भाई की कलाई से’ काफी प्रसिद्ध हुआ था। यह गाना भी भाई और बहन के बंधन को दिखाता है।
    इन सब के अलावा फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ फिल्म का गाना ‘फूलों का तारों का सबका कहना है’ आज भी लोगों का पसंदीदा है। इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज में गाया है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here