More
    Homeराजस्थानखैरथलमहंत बालकनाथ योगी ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र में की धार्मिक आयोजनों...

    महंत बालकनाथ योगी ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र में की धार्मिक आयोजनों में शिरकत

    विधानसभा क्षेत्र में लगातार संपर्क में रहते है योगी 

    तिजारा। तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी जी ने विधानसभा क्षेत्र के भिवाड़ी, टपूकड़ा एवं तिजारा में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने रामलीला मंचन, देवी दुर्गा जागरण एवं अन्य धार्मिक आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि धर्म जागरण के लिए केवल मंचीय कार्यक्रम ही नहीं बल्कि घर-घर जाकर सनातन हिंदू संस्कृति की अलख जगाने की आवश्यकता है।

    योगी  ने कहा कि जैसे चण्ड-मुण्ड और रावण जैसे राक्षसों का अंत प्रभु श्रीराम और मां दुर्गा के मार्गदर्शन से हुआ, वैसे ही आज भी आसुरी शक्तियों से निपटने के लिए हमें इन्हीं की शिक्षाओं का अनुसरण करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र और सनातन विरोधी सोच रखने वाले लोग भी आसुरी शक्तियों से प्रेरित हैं और उनका अंत निश्चित है।

    भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने आतंकवाद और आसुरी विचारधारा को खत्म कर विश्व को बड़ा संदेश दिया है।

    योगी जी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ हमें समाज में गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों की मदद कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। धर्म तभी सार्थक है जब हम अपने भीतर आस्था, सहयोग, समत्व और सौहार्द के भाव के साथ कार्य करें।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here