रामनवमी व दशहरा के तहत हुए अनेक कार्यक्रम

खैरथल । ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में रामनवमी एवं दशहरा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक दीनदयाल गुप्ता ने कन्या पूजन कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
बच्चों ने उत्साहपूर्वक डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा रावण दहन कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया। इस मौके पर नन्हीं बालिकाएँ देवी स्वरूपा के रूप में सजकर आईं और सभी ने उनका आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में अनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता एवं रीटा मैम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। प्रिंसिपल ने अपने संबोधन में दशहरा पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को सदाचार व सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
पूरे आयोजन की तैयारी निकिता मैम एवं दिव्या मैम के निर्देशन में की गई। विद्यालय परिवार में इस अवसर पर विशेष उत्साह देखा गया। निदेशक दीनदयाल गुप्ता ने सभी बच्चों व स्टाफ को रामनवमी एवं दशहरा की शुभकामनाएँ दीं।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html


