More
    Homeदेशबिहार पुलिस की नींद क्यों उड़ी, सीएमओ को किसने दी उड़ाने की...

    बिहार पुलिस की नींद क्यों उड़ी, सीएमओ को किसने दी उड़ाने की धमकी, गवर्नर हाउस, पटना एयरपोर्ट, हाई कोर्ट की बढ़ाई सुरक्षा

    नई दिल्ली। बिहार पुलिस की इन दिनों नींद उड़ी पड़ी है, इसका कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिये अलकायदा के नाम से भेज गई। ईमेल में बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मामले उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
    सचिवालय थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। एसआईटी मामले जांच कर रही है। वहीं पुलिस धमकी मिलने वाले ईमेल आईडी की जांच कर रही है। यह मेल गत 16 जुलाई आया था और एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। सचिवालय थाने में बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी का मामला बीएनएस की धारा 351 दो और तीन के तहत दर्ज किया गया है। इसमें आईटी अधिनियम की धारा 66 एफ भी लगाई गई है।

    अलकायदा ग्रुप से धमकी भरा मेल भेजा गया 

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलकायदा नाम के ग्रुप से धमकी भरा मेल भेजा गया है। इस ईमेल में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद पटना पुलिस एक्शन में आ गई है।

    बिहार में पहले भी मिल चुकी धमकी

    बिहार में पिछले कुछ दिनों में कई बड़े कार्यालयों को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। पूर्व में जिन बड़े कार्यालयों को उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें गवर्नर हाउस, पटना एयरपोर्ट और पटना हाई कोर्ट भी शामिल है। इस बार मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

    धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सीएमओ की सुरक्षा बढ़ाई

    धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बिहार में सीएमओ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के पास बिन वर्दी के सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। ये सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री कार्यालयम में आने जाने हर व्यक्ति पर नजर रख रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here