More
    Homeराज्यराजस्थानमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सांगानेर – एक सम्पूर्ण परिक्रमा कॉफी टेबल...

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सांगानेर – एक सम्पूर्ण परिक्रमा कॉफी टेबल बुक का विमोचन

    सांगानेर स्टेडियम की विशाल जनदीर्घा में रविवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वरिष्ठ लेखक एवं संपादक रामानंद राठी द्वारा लिखित बहुरंगी कॉफी टेबल बुक “सांगानेर – एक सम्पूर्ण परिक्रमा” का विमोचन किया

    मिशनसच न्यूज, जयपुर। सांगानेर स्टेडियम की विशाल जनदीर्घा में रविवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वरिष्ठ लेखक एवं संपादक रामानंद राठी द्वारा लिखित बहुरंगी कॉफी टेबल बुक “सांगानेर – एक सम्पूर्ण परिक्रमा” का विमोचन किया। इस पुस्तक में सांगानेर के इतिहास, संस्कृति, सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक जीवन और उद्योग-व्यापार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर शोधपूर्ण सामग्री समाहित की गई है। पुस्तक की भूमिका स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखी है, जबकि इसके संकल्पनाकार वरिष्ठ आरएएस अधिकारी डॉ. गोरधन लाल शर्मा हैं।

    पुस्तक की सबसे खास बात यह है कि यह विश्व की पहली ऐसी कॉफी टेबल बुक है जो सांगानेर के हस्तनिर्मित कागज पर छपी है और जिसकी बाइंडिंग में सांगानेर के पारंपरिक हैंड ब्लॉक प्रिंटेड कपड़े का उपयोग किया गया है। सौ से अधिक रंगीन छाया चित्रों से सुसज्जित यह पुस्तक सांगानेर की प्राचीन परंपरा और आधुनिक परिवेश का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करती है। इसमें पांच सौ साल पूर्व 1526 में स्थापित सांगानेर शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का विस्तृत विवरण है।

    विमोचन समारोह में सांगानेर के सैकड़ों बुद्धिजीवी मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, जयपुर महानगर की सांसद मंजू शर्मा, महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और प्रकाशक पैनासिया रिसर्च फाउंडेशन की निदेशक पुष्पा शर्मा भी मंच पर उपस्थित थीं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह पुस्तक सांगानेर की सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य करेगी और स्थानीय परंपराओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का माध्यम बनेगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here