प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार को अलवर दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि वे 5 ऐसे गरीब व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक करें, जिन्हें पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय मात्र 501 रुपए में पट्टा दिया हो
मिशन सच न्यूज़, अलवर। प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार को अलवर दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि वे पाँच ऐसे गरीब व्यक्तियों के नाम सार्वजनिक करें, जिन्हें पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय मात्र 501 रुपए में पट्टा दिया गया हो। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की यह योजना दिखावे के लिए गरीबों के नाम पर चलाई गई, जबकि वास्तव में इसका लाभ अपने लोगों को दिलाने के लिए उठाया गया।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार पारदर्शी ढंग से काम कर रही है और जनता के हितों से जुड़ी योजनाएँ बिना किसी भेदभाव के लागू की जा रही हैं।
कांग्रेस पर निशाना – गरीबों के नाम पर राजनीति
झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों के नाम पर पट्टे देने की योजना बनाई थी, लेकिन यह योजना केवल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए थी। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस नेताओं को अपने शासन पर विश्वास है, तो वे सामने आएँ और मात्र पाँच गरीब लोगों के नाम बताएं जिन्हें वास्तव में इस योजना का लाभ मिला हो।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल घोषणाएँ करने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि धरातल पर योजनाओं को लागू कर जनता को वास्तविक लाभ पहुंचाती है।
निकाय चुनाव को लेकर सरकार तैयार
पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार और नगरीय निकाय विभाग निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने कहा—आज की तारीख में यदि राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने का निर्णय लेता है, तो हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है। अभी पुरानी पद्घति से ही चुनाव कराने की योजना है। आगे यदि कैबिनेट की बैठक और जनप्रतिनिधियों की राय से कोई बदलाव होगा, तो उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ओबीसी आयोग से निकायों में पिछड़े वर्ग का डेटा तीन महीने में उपलब्ध कराने को कहा गया था। जैसे ही यह आंकड़े सरकार को प्राप्त होंगे, स्वायत्त शासन विभाग ओबीसी आरक्षण के लिए लॉटरी निकाल देगा। इसके बाद चुनाव आयोग प्रदेश की सभी 309 नगरीय निकायों में एक साथ चुनाव करा सकेगा।
शहरी सेवा शिविरों से जनता को राहत
मंत्री ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविरों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह शिविर 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं।
इनमें शहर की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। साथ ही आमजन से जुड़े कार्य जैसे पट्टे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र विवाह पंजीयन भू उपयोग परिवर्तन आदि का मौके पर ही ऑनलाइन निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई असाक्षर व्यक्ति ऑफलाइन आवेदन लेकर आता है, तो कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं उसका आवेदन ऑनलाइन भरवाएँ।
उन्होंने चेतावनी दी कि शिविरों की अवधि में प्राप्त सभी आवेदन का निस्तारण उसी अवधि में करना होगा। यदि 17 अक्टूबर के बाद कोई आवेदन लंबित पाए जाते हैं, तो विभाग समय सीमा निर्धारित करेगा। समय पर कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।
मंदिर माफी जमीन पर सरकार का रुख
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए झाबर सिंह खर्रा ने मंदिर माफी जमीन पर भी सरकार का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि देश में आजादी से पहले और बाद में हुए दो भूमि सर्वे–सेटलमेंट में मंदिर माफी की जमीन मूर्ति या देवता के नाम दर्ज थी। लेकिन 1980 के बाद कई स्थानों पर सर्वे ठीक से नहीं हुए और राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से पुजारियों के नाम खातेदारी चढ़ा दी गई। इसके बाद कई जगह इन जमीनों की बिक्री तक कर दी गई। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के आधार पर अब सरकार ने यह निर्णय किया है कि मंदिर माफी जमीन पर यदि कोई पुजारी या व्यक्ति काबिज है तो वह जीवन यापन के लिए उस जमीन की खेती–कुशी कर सकेगा, लेकिन उस जमीन को बेचने का अधिकार किसी को नहीं होगा। उन्होंने दोहराया कि देवताओं की जमीन देवताओं की ही रहेगी और सरकार इसकी सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अलवर प्रवास के दौरान मंत्री का भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सर्किट हाउस में सुबह से ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। इस मौके पर वन मंत्री संजय शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, यूआईटी सचिव स्नेह नाना, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मंत्री ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनता की सेवा करने और सरकार की योजनाओं को घर–घर तक पहुँचाने का आह्वान किया।