More
    Homeराजस्थानअलवरराजगढ़ में दिव्यांग सहायता शिविर: दूसरे दिन 96 दिव्यांगजनो ने किए आवेदन

    राजगढ़ में दिव्यांग सहायता शिविर: दूसरे दिन 96 दिव्यांगजनो ने किए आवेदन

    राजगढ़।
    राजगढ़ पंचायत समिति परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित दिव्यांग सहायता शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को 96 दिव्यांगजनो ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन पत्र भरे। प्रतिकूल मौसम के बावजूद दिव्यांगजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शिविर का लाभ उठाया।

    सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आत्मनिर्भर दिव्यांग योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के नए पंजीकरण, यूडीआईडी कार्ड निर्माण एवं सहायता उपकरण हेतु यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 56 दिव्यांगजनो के यूडीआईडी पंजीकरण स्वावलंबन पोर्टल पर किए गए, 24 रोडवेज पास के आवेदन तथा 16 संयुक्त सहायता उपकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए।

    शिविर का संचालन पूर्णतः सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हरकेश मीणा, बीडीओ विक्रम सिंह गुर्जर, तहसीलदार डॉ. वी. पी. सिंह, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक लक्ष्मण सिंह, बीसीएमओ डॉ. विशाल सिद्ध, टहला तहसीलदार शरद राठिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

    शिविर का निरीक्षण
    मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश चंद्र शर्मा एवं उप निदेशक नीतू बसवा ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दिव्यांगजनों से संवाद कर शिविर की प्रक्रिया व लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा संतोष व्यक्त किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here