More
    Homeराजस्थानअलवरभगवान जगन्नाथ रथ यात्रा एवं मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर राजगढ़...

    भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा एवं मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर राजगढ़ में बैठक आयोजित

    राजगढ़, ।
    कस्बे में 27 जून से प्रारंभ होने वाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा एवं मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी हरकेश मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों एवं मेला समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

    बैठक में उपखंड अधिकारी ने मेले को शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से आयोजित करने हेतु विभागवार जिम्मेदारियाँ निर्धारित की। नगर पालिका को साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। 26 जून से 4 जुलाई तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।

    नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश खीचड़, मेला समिति अध्यक्ष महेंद्र तिवाड़ी, महंत पूर्ण दास एवं हरिओम सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए।

    रथ यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए, साथ ही रास्ते में गड्ढों की मरम्मत के लिए निर्माण विभाग को तत्परता से कार्य करने को कहा गया।

    बैठक में पुलिस उप अधीक्षक मनीषा मीणा, बीसीएमओ डॉ. विशाल सिद्ध, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलावती मीणा, थाना प्रभारी राजेश मीणा एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here