More
    Homeराजनीतिमणिपुर को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किसकी तकलीफ सुनने...

    मणिपुर को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किसकी तकलीफ सुनने को कहा

    नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर कहा कि वहां अभी सुधार नहीं हुआ है। मणिपुर आज भी दो टुकड़ों में बंटा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मणिपुर का दौरा कर वहां रहने वाले लोगों की परेशानी सुननी चाहिए। प्रधानमंत्री को वहां शांति लाने की अपील भी करनी चाहिए।

    कांग्रेस नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल मणिपुर में शांति की ज़रूरत को संसद में उठाएंग और सरकार पर वहां अशांति का दौर खत्म करने के लिए दबाव बनाने का प्रयास करेंगे। राहुल गांधी पिछले दिनों ही मणिपुर का दौरा कर लौटे हैं। उन्होंने वहां हिंसा पीड़ित लोगों से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने अपने मणिपुर दौरे के अनुभव एक्स पर साझा किए।

    मानसून सत्र में उठाएंगे मणिपुर का मुददा

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि वे 22 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में मणिपुर का मुद्दा जोर शोर से उठाएंगे। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए पोस्ट किया कि मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद वे यहां तीसरी बार यहां आ चुके हैं। लेकिन मणिपुर की स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं दिखा। आज भी यह प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा दिखाई पड़ता है। वहां अब भी घर जल रहे हैं और मासूमों की ज़िंदगी खतरे में हैं। बड़ी संख्या में वहां रहने वाले लोग राहत शिविर में जीवन काटने को मजबूर हैं।

    प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए

    राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर का दौरा कर वहां रह रहे लोगों की परेशानी को सुनना चाहिए। साथ ही लोगों से मिलकर शांति की अपील करनी चाहिए। हालांकि वहां के लोग मानते हैं कि मणिपुर में हिंसा का कारण गलतफहमी है और इससे किसी को लाभ होने वाला नहीं है।

     

     

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here