More
    Homeराजस्थानअलवरवंदे गंगा अभियान: संतदास मंदिर जलाशय की सफाई व जल शपथ से...

    वंदे गंगा अभियान: संतदास मंदिर जलाशय की सफाई व जल शपथ से गूंजा जल संरक्षण का संदेश

    📍 खैरथल-तिजारा,  | रिपोर्ट – मनीष मिश्रा

    जल संरक्षण को समर्पित वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत शनिवार को संतदास जी मंदिर स्थित जलाशय पर एक विशेष स्वच्छता एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण प्रतीक पीपल पूजन से हुई, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई।

    “जल है तो कल है” – सामूहिक संकल्प के साथ जलाशय की सफाई

    कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में जल शपथ और स्वच्छता श्रमदान प्रमुख रहे। जलाशय के तट पर एकत्र ग्रामीणों और अतिथियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे जल स्रोतों की रक्षा करेंगे और जल संरक्षण के प्रत्येक प्रयास में योगदान देंगे।

    शपथ के उपरांत ग्रामीणों ने श्रमदान करते हुए जलाशय की सफाई की, जिससे स्वच्छता और सामाजिक भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण सामने आया। यह आयोजन पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त वातावरण की दिशा में एक ठोस कदम रहा।

    प्रशासनिक नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

    इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।
    उपस्थित गणमान्य अतिथियों में शामिल रहे:

    • जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर

    • अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट

    • बीडीओ श्याम सुंदर शर्मा

    • अधिशासी अभियंता छत्रपाल सिंह

    • सरपंच उमेश चौधरी

    • तहसीलदार

    • वरिष्ठ समाजसेवी पूरण झाबुला

    • और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं स्वयंसेवी

    वंदे गंगा अभियान: जन-जागरूकता और भागीदारी का सफल मॉडल

    वंदे गंगा अभियान का उद्देश्य केवल जलाशयों की सफाई नहीं, बल्कि समाज में जल के महत्व, पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण और प्लास्टिक उन्मूलन की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है। यह आयोजन उसी दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here