प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े में अलवर में हुआ रक्तदान शिविर, 75 यूनिट रक्त एकत्र
मिशन सच न्यूज़, अलवर। प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि रक्तदान वास्तव में महादान है, जो जरूरत पड़ने पर किसी व्यक्ति को जीवन देने का काम करता है। शर्मा अलवर शहर के बस स्टैंड स्थित चित्रगुप्त छात्रावास में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यह शिविर कायस्थ समाज और शिवाजी मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
75 यूनिट रक्तदान, रक्तवीरों का सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर 75 यूनिट रक्तदान कर रक्तवीरों ने सेवा पखवाड़े को सफल बनाया। मंत्री शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि समाज में ऐसे प्रयास प्रेरणादायक हैं।
युवाओं को बताया समाज की ताकत
शर्मा ने कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सभ्य समाज की मिसाल है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को याद करते हुए कहा कि इसमें युवाओं की भूमिका निर्णायक है।
अलवर के विकास कार्यों का उल्लेख
मंत्री शर्मा ने कहा कि शहर का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है। विधायक निधि के पूरे 5 करोड़ रुपये शहर में बोरिंग कार्यों पर खर्च किए गए हैं, जिससे पेयजल संकट में बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि स्थायी समाधान के लिए सिलीसेढ़ योजना के तहत शहर में पानी लाया जाएगा। साथ ही, ईआरसीपी परियोजना से जयसमंद बांध में भी पानी की आवक होगी, जिससे भविष्य में पेयजल समस्या का दीर्घकालिक समाधान होगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, डॉ. के.के. शर्मा, जितेन्द्र राठौड़, सतीश यादव, पं. जलेसिंह, सोनू यादव, ऋषिराज शर्मा, अविनाश माथुर, वर्षा सक्सेना, कमलेश माथुर, जितेन्द्र गोयल, महावीर प्रसाद माथुर, उमेश तिवाड़ी, दिनेश खंडेलवाल, अजित माथुर सहित बड़ी संख्या में समाजजन और आम लोग उपस्थित रहे।