More
    Homeधर्म-समाजशाश्वत तीर्थ अयोध्या से दिगम्बर जैन युवा परिषद का स्वर्ण जयंती ऑनलाइन...

    शाश्वत तीर्थ अयोध्या से दिगम्बर जैन युवा परिषद का स्वर्ण जयंती ऑनलाइन समारोह

     स्थापना दिवस (स्वर्ण जयंती) समारोह

    मिशनसच न्यूज,अयोध्या।अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के 50वें स्थापना दिवस (स्वर्ण जयंती) के अवसर पर एक भव्य तीन दिवसीय ऑनलाइन समारोह का आयोजन शाश्वत तीर्थ अयोध्या जी से किया जा रहा है। यह समारोह 11, 12 एवं 13 जनवरी 2026 को प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक आयोजित होगा।

    यह आयोजन भारत गौरव, परम पूज्य गणिनी प्रमुख, आर्यिका शिरोमणी श्री ज्ञानमती माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में संपन्न होगा।

    अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री 

    उदयभान जैन (जयपुर) ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा परिषद के संस्थापक आचार्यरत्न श्री देशभूषण जी महाराज हैं। संस्था के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित इस स्वर्ण जयंती समारोह की प्रेरणा परम पूज्य प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी से तथा परामर्श प्रमुख पीठाधीश स्वस्तिश्री रविन्द्रकीर्ति स्वामीजी से प्राप्त हुई है।

    युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश जैन (जम्बूद्वीप, हस्तिनापुर) के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के गणमान्य महानुभावों एवं पदाधिकारियों की गौरवमयी उपस्थिति रहेगी।

    समारोह में युवा परिषद की समस्त शाखाओं के पदाधिकारी, सदस्यगण, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के युवागण तथा श्रावक-श्राविकागण ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता करेंगे। देशभर के युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के गणमान्य महानुभावों को इस पावन अवसर पर सादर आमंत्रित किया गया है।

    यह ऑनलाइन समारोह पारस चैनल पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।
    ज़ूम मीटिंग विवरण:
    आईडी – 8110081008
    पासवर्ड – 1008

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here