More
    Homeराजस्थानअलवरश्री जगन्नाथ जी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय

    श्री जगन्नाथ जी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय

    बैठक में अधिकारियों को सौंपे गए जिम्मेदारी से जुड़े निर्देश, रथ यात्रा 4 जुलाई को होगी रवाना

    अलवर।
    आगामी 23 जून से 10 जुलाई तक आयोजित होने जा रहे श्री जगन्नाथ जी महाराज मेले की भव्य तैयारियों को लेकर आज मिनी सचिवालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं मंदिर समिति के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक में मेला आयोजन को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सफल बनाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।

    श्रीमती महावर ने जानकारी दी कि श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा 4 जुलाई को सायं 6 बजे सुभाष चौक से रूपबास के लिए रवाना होगी। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

    मुख्य बिंदु: व्यवस्थाओं के लिए स्पष्ट निर्देश

    • पुलिस विभाग को रथ यात्रा व मेला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया।

    • नगर निगम, विद्युत विभाग, बीएसएनएल सहित विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम द्वारा रथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने व केबल तारों के चिन्हीकरण की योजना बनाई गई है।

    • स्वास्थ्य एवं खाद्य सुरक्षा के लिए मेला स्थल पर चिकित्सा दल की तैनाती, एम्बुलेंस की उपस्थिति तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

    • सड़कें, सफाई, पेयजल, अस्थाई शौचालय, रोशनी, पार्किंग, झूले, माइक, फर्नीचर इत्यादि सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए नगर निगम को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।

    • विद्युत विभाग को मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति, ढीले तारों की मरम्मत व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश मिले।

    • शिक्षा विभाग को स्काउट गाइड की सेवाएं उपलब्ध कराने तथा पर्यटन विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

    सांस्कृतिक व धार्मिक गरिमा के साथ होगा आयोजन

    बैठक में जगन्नाथ मंदिर के महंत पं. धर्मेन्द्र शर्मा एवं मेला समिति के अध्यक्ष पं. राजेन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मेला आयोजन की परंपरा व धार्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए प्रशासनिक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

    उपस्थित अधिकारीगण

    बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तेजपाल सिंह, एसडीएम श्री यशार्थ शेखर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश बैरवा, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री महेश देसवाल, तहसीलदार श्रीमती रश्मि शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here