More
    Homeराजस्थानअलवरसरसा माता बांध में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत, 12...

    सरसा माता बांध में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत, 12 घंटे की मशक्कत के बाद NDRF ने निकाला शव

    बांदीकुई निवासी युवक घूमने आया था टहला क्षेत्र, सोशल मीडिया के लिए रील बनाते समय हुआ हादसा, ग्रामीणों व एनडीआरएफ की मदद से शव निकाला गया बाहर।

     

    अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र में स्थित सरसा माता बांध में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां बांदीकुई निवासी 25 वर्षीय युवक निहाल गुर्जर की डूबने से मौत हो गई।

    पुलिस के अनुसार, युवक अपने दोस्तों के साथ टहला क्षेत्र में घूमने आया था और सरसा माता बांध पर सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था, तभी वह पानी में डूब गया।

    सूचना मिलते ही टहला थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा मौके पर पहुंचे और रात से ही शव की तलाश शुरू कर दी गई।

    आज सुबह अलवर NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टहला चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की पहचान निहाल पुत्र करतार सिंह गुर्जर, निवासी सियालाबास, बांदीकुई के रूप में हुई है।

    फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

     घटना की टाइमलाइन

    • 25 जून, शाम: मृतक सरसा माता बांध पर घूमने गया था।

    • शाम में ही: डूबने की आशंका पर स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना।

    • रात: टहला थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा मौके पर पहुंचे, तलाश शुरू हुई।

    • 26 जून, सुबह: NDRF टीम मौके पर पहुंची, स्थानीय ग्रामीणों की मदद ली गई।

    • दोपहर तक: करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला गया।

    • मृतक की पहचान: सियालाबास, बांदीकुई निवासी निहाल गुर्जर (उम्र 25 वर्ष)।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here