More
    Homeराजस्थानअलवरसुरजनपुर में रात्रि चौपाल शिविर, समस्याओं का हुआ समाधान

    सुरजनपुर में रात्रि चौपाल शिविर, समस्याओं का हुआ समाधान

    ग्रामीणों की शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

    मिशनसच न्यूज थानागाजी। उपखंड कार्यालय के अधीन सुरजनपुर ग्राम पंचायत में राजस्थान सरकार की योजना के तहत रात्रि चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर उपखंड अधिकारी सविता शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

    रात्रि चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं उपखंड अधिकारी के समक्ष रखीं। उपखंड अधिकारी सविता शर्मा ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का समाधान हाथों-हाथ करवाया। इससे ग्रामीणों में संतोष और विश्वास का माहौल देखने को मिला।

    उपखंड अधिकारी सविता शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से रात्रि चौपाल शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से न केवल योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध समाधान किया जाए, ताकि आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here