खेरली में 1 फरवरी को निशुल्क जांच व परामर्श सुविधाओं के साथ होगा स्वास्थ्य शिविर
मिशनसच न्यूज, कठूमर। स्वर्गीय श्रीमती शारदा देवी जैन की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार एवं गुरु हस्ती मेडिकॉज़, खेरली के सहयोग से एक फरवरी को विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर महात्मा गांधी हॉस्पिटल, जयपुर एवं सिद्धम ईएनटी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पल्लीवाल श्वेताम्बर जैन धर्मशाला, खेरली में आयोजित होगा। शिविर का समय प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अनिल कुमार जैन, अध्यक्षपल्लीवाल जैन महासभा शाखा जयपुर होंगे। आयोजन को लेकर समाजजनों एवं क्षेत्रवासियों में उत्साह देखा जा रहा है।
गुरु हस्ती मेडिकॉज़ खेरली के सुरेश चंद जैन ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, न्यूरो व मस्तिष्क रोग, जनरल मेडिसिन, हृदय रोग, उदर एवं यकृत रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। साथ ही नाक, कान व गला की दूरबीन द्वारा निशुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
डा. मनीष जैन ने जानकारी दी कि शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन एवं ईसीजी की निशुल्क जांच की जाएगी। शिविर में उपलब्ध दवाइयां भी पूर्णतः निशुल्क प्रदान की जाएंगी, जिससे जरूरतमंद मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।
आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

