हरियालो राजस्थान के तहत हुए कार्यक्रम
किशनगढ़बास। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘हरियालोराजस्थान – एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत नगरपालिका किशनगढ़बास द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर वार्ड 17 गंज जोहड़ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारी, नरेगा श्रमिक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज मित्तल थे, जबकि अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश सिंहल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता रामस्वरूप कौल यादव, महामंत्री जगदीश यादव, एडवोकेट धर्मपाल यादव, मंडल मंत्री विनोद मिश्रा, पार्षद हेमेंद्र चौधरी, मनु शर्मा, जसवंत यादव, एडवोकेट अमरसिंह, एडवोकेट दिनेश सैनी, निहाल बंटी, आईटी सेल प्रभारी अजय योगी, सौदान सैनी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पार्षद तेजसिंह सैनी एवं नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि “एक पेड़ चार एसी के बराबर तापमान को ठंडा कर सकता है। पेड़ जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने का सशक्त माध्यम हैं। बारिश लाने में भी इनकी भूमिका अहम है।” उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि जो भी पेड़ लगाएं, उसकी जिम्मेदारी भी खुद उठाएं।
चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश सिंहल ने बताया कि नगरपालिका द्वारा अब तक ‘हरयालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत 5000 पौधे लगाए जा चुके हैं और 15 अगस्त तक 11,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
वार्ड पार्षद एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष तेजसिंह सैनी ने कहा कि “मेरे वार्ड में जो भी पौधे लगाए गए हैं, उनकी देखरेख और नियमित सिंचाई की जिम्मेदारी मैं स्वयं निभाऊंगा।”
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष, चेयरमैन प्रतिनिधि, पार्षदों और अतिथियों द्वारा गंज जोहड़ पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका के जेईएन रवि कुमार, गगन गर्ग, लेखाधिकारी सुरेश शर्मा, कार्यालय सहायक नीतू मंडैया, इरफान खान, सुरज्ञान, पवन कुमार सहित अनेक कर्मचारी एवं नरेगा श्रमिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में पार्षद तेजसिंह सैनी ने सभी अतिथियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं श्रमिकों का आभार प्रकट किया।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html


