More
    Homeदुनियाशेख हसीना का पीएम पद से इस्तीफा मंजूर, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने...

    शेख हसीना का पीएम पद से इस्तीफा मंजूर, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने की संसद भंग, खालिदा जिया की रिहाई 

     नई दिल्ली। हिंसा के बीच तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद भंग कर दी है। हिंसा, आगजनी, उपद्रव से बांग्लादेश में हालात बिगड़ रहे हैं। बांग्लादेश में सत्ता पलट से कपड़ा उद्योग की सप्लाई चेन को झटका लगा है। जिससे कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री की चिंता बढ़ गई। बांग्लादेश के कारोबार का कुछ हिस्सा भारत में शिफ्ट होने के आसार है।

    पूर्व पीएम खालिदा जिया की रिहाई का दिया आदेश

    बांग्लादेश के संकट का ग्लोबर रिटेल मार्केट पर व्यापक असर होगा। साथ ही पूर्व पीएम खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया है। कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद खालिदा घर में नजरबंद हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने अंतरिम सरकार का गठन करने का भी ऐलान किया और प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। बांग्लादेश की स्थिति खराब होती जा रही है।

    जेल पर उपद्रवियों ने किया हमला

    बांग्लादेश की शेरपुर जेल पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद शेरपुर जेल से 518 कैदी भाग गए। प्रतिबंधित जमात उल मुजाहिदीन के भी कई आतंकी भाग गए। वहीं बांग्लादेश में आज कर्फ्यू खत्म हो गया है। अब सभी स्कूल और बाजार खुलेंगे। बांग्लादेश में कर्फ्यू हटा दिया गया है।

    सवाल बांग्लादेश में अब कौन संभालेगा कुर्सी 

    प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में अब प्रधानमंत्री पद पर कौन बैठेगा। इसको लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकते हैं। आरक्षण विरोधी आंदोलन के कॉर्डिनेटर नाहिद इस्लाम ने कहा कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक की स्थापना की थी। उन्हें गरीबी विरोधी अभियान के लिए 2006 में नोबेल शांति मिला था। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को बांग्लादेश को छोड़ भारत पहुंचीं, इससे कुछ समय पहले ही उन्होंने इस्तीफ़ा देकर देश से बाहर जाने का फ़ैसला किया था। इस समय शेख हसीना को हिंडन एयरबेस पर सेफ हाउस में रखा गया है, जहां से वह  लंदन या फिनलैंड जा सकती हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here