More
    Homeराज्यपंजाब13 साल के छात्र ने की आत्महत्या, स्कूल में टीचर्स पर उत्पीड़न...

    13 साल के छात्र ने की आत्महत्या, स्कूल में टीचर्स पर उत्पीड़न का आरोप

    लुधियाना (पंजाब)। लुधियाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 13 साल के छात्र ने स्कूल में टीचर्स की मारपीट और लगातार परेशान करने से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शहर के थाना डिवीजन छह क्षेत्र में हुई।

    जानकारी के मुताबिक, बच्चा घर की छत पर गया और वहां टीन में लगे पाइप के सहारे अपनी मां की चुन्नी से फंदा लगाकर झूल गया। कुछ देर तक बच्चा नीचे नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढते हुए छत पर पहुंचे। वहां बच्चे का शव लटका देख परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन छह की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच के दौरान बच्चे के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने अपने स्कूल की दो टीचर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा कि स्कूल की टीचर्स उसे लगातार मारती-पीटती थीं और मानसिक रूप से परेशान कर रही थीं। बच्चा इस यातना से तंग आकर अपनी जान दे रहा है।पुलिस ने बच्चे के परिवार की शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर एक स्कूल टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी टीचर्स की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सच्चाई सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here