More
    Home16 जून को होगा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 13वां जयपुर...

    16 जून को होगा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 13वां जयपुर जिला सम्मेलन

    जयपुर।
    अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA) की जयपुर जिला कमेटी का 13वां जिला सम्मेलन आगामी 16 जून 2025 को शास्त्री नगर स्थित शिक्षक भवन, पार्वती रोजड़ा नगर में आयोजित होगा। सम्मेलन में देश-दुनिया, राज्य और जयपुर की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं पर इसके प्रभाव और भावी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

    सम्मेलन का उद्घाटन राज्य महासचिव करेंगी

    सम्मेलन का उद्घाटन राज्य महासचिव सीमा जैन करेंगी, जबकि प्रदेशाध्यक्ष कमला मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे खुले सत्र से होगा, जिसमें महिला आंदोलन की प्रमुख नेत्रियों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

    सम्मेलन स्थल का नाम दिवंगत नेत्री के सम्मान में रखा गया

    संस्था की वरिष्ठ दिवंगत साथी पार्वती रोजड़ा के सम्मान में सम्मेलन स्थल का नाम “पार्वती रोजड़ा नगर” रखा गया है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक स्वागत समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता महादेव सिहाग कर रहे हैं।

    सम्मेलन में पारित होंगे प्रस्ताव, चुना जाएगा नया नेतृत्व

    सम्मेलन के दौरान विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके साथ ही जयपुर जिले के नए महिला नेतृत्व का भी चुनाव किया जाएगा। समिति ने बताया कि सम्मेलन में महिला समिति की विभिन्न इलाकों से चुनी गई कमेटियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

    सम्मेलन की तैयारियों की हुई समीक्षा

    सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक सुमित्रा चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई और आयोजन को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए रणनीति बनाई गई।

    स्वागत समिति के सदस्य इस प्रकार हैं:

    सईदा, सुल्ताना, रिजवाना, सुमित्रा चोपड़ा, पुष्पा शर्मा, ज्ञानी देवी, कविता शर्मा, संतोष रोजड़ा, शोभा जी, विजया श्रीवास्तव, तहजीबुन, कुसुम सांईवाल, कंचन महेश्वरी, लीला वर्मा, शबनम खान, रितांश आजाद, अनिल बुरड़क, संतोष ढीकिया।

    जनता से सहयोग की अपील

    अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जयपुर ने जयपुर की जनता से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here