More
    Homeराज्यमध्यप्रदेश“मध्य प्रदेश में रोज 22 बलात्कार” — जीतू पटवारी का बड़ा दावा

    “मध्य प्रदेश में रोज 22 बलात्कार” — जीतू पटवारी का बड़ा दावा

    भोपाल।   मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं को लेकर दिए बयान के बाद सियासत गरमा गई है. वहीं पूरे मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान भी सामने आया है. जीतू पटवारी ने इसे कांग्रेस विधायक का निजी बयान बताया है. साथ ही पीसीसी चीफ ने फूल सिंह बरैया से स्पष्टीकरण मांगा है।

    ‘मध्य प्रदेश में हर रोज 22 बलात्कार हो रहे हैं’

    कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के साथ बलात्कार करने वाले अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. वह सिर्फ एक अपराधी होता है, जिसे कानून के अनुसार कठोर सजा मिलनी चाहिए. NCRB के आंकड़ों के अनुसार सरकार की विफलता के कारण मध्य प्रदेश में हर रोज 22 बलात्कार हो रहे हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गंभीर चिंता का विषय है. इस विषम परिस्थिति में समाज और हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि हम इस अराजकता को रोकने और प्रदेश को सुरक्षित बनाने के लिए आगे आएं. आज फूलसिंह बरैया का जो बयान सामने आया है, वह उनका व्यक्तिगत विचार है. कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती. इस संदर्भ में उनसे स्पष्टिकरण मांगा गया है।’

    फूल सिंह बरैया ने क्या बयान दिया था?

    भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर विवादों में हैं. महिलाओं और लड़कियों को लेकर दिए बयान के बाद उनकी हर तरफ कड़ी आलोचना हो रही है. बरैया ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘रुद्रयामल तंत्र नामक पुस्तक में लिखा है कि विशेष जातियों की महिलाओं के साथ संबंध बनाने से तीर्थ यात्रा का फल मिलता है. खूबसूरत लड़कियों को देखकर दिमाग विचलित हो सकता है. रेप भी हो सकता है।’

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here