More
    Homeराजस्थानअलवररक्तदान शिविर, जनसुनवाई और कम्बल वितरण में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा की...

    रक्तदान शिविर, जनसुनवाई और कम्बल वितरण में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा की सक्रिय भागीदारी

    रक्तदान को बताया महादान, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

    मिशनसच न्यूज, अलवर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शनिवार को अलवर में रक्तदान शिविर, जनसुनवाई एवं कम्बल वितरण कार्यक्रमों में शिरकत कर जनसेवा और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया, आमजन की समस्याएं सुनीं और जरूरतमंदों को सर्दी से राहत पहुंचाई।

    शर्मा ने शहर में रक्तदान महादान फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदाताओं की हौसला-अफजाई की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, जो आवश्यकता पड़ने पर व्यक्ति को जीवनदान देता है। युवाओं की ऐसे आयोजनों में बढ़ती सहभागिता विकसित राष्ट्र के निर्माण में सहायक सिद्ध हो रही है। मानवता की सेवा की भावना से आयोजित रक्तदान शिविर समाज के लिए प्रेरणादायी कदम है, जिससे युवा पीढ़ी को जीवमात्र की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।

    जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं को सुना

    वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने अपने निवास स्थान 201 रघुमार्ग पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुना। जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत, सड़क, पुलिस सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर फरियादी पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परिवेदनाओं का त्वरित और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

    समस्याओं के समाधान के बाद फरियादियों को सूचित करने तथा उनके संतुष्टि स्तर में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आमजन की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    कम्बल वितरण कार्यक्रम में जरूरतमंदों को राहत

    वन राज्यमंत्री ने संयुक्त व्यापारी महासंघ द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में भी शिरकत की और जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए। उन्होंने सर्दी से बचाव हेतु किए जा रहे इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करना ही सच्ची मानवता की सेवा है। इस दौरान अशोक गुप्ता सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here