More

    Gautam Gambhir ने गिल ब्रिगेड का किया बचाव

    नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद चुप्पी तोड़ी। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम का बचाव करते हुए नजर आए। टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट को 5 विकेट से गंवाया।

    371 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने खेल के पांचवें दिन बेन डकेट के 149 रन और जो रूट और जेमी स्मिथ की पारियों के दम पर हासिल किया। वहीं, टीम इंडिया की बैटिंग तो कमाल की रही, लेकिन उनकी फील्डिंग और गेंदबाजी के चक्कर में उन्हें जीता हुआ मैच गंवाना पड़ा।

    ये शुभमन गिल का बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैच रहा, जिसमें वह 'शुभ' शुरुआत नहीं कर सके। हेडिंग्ले टेस्ट में करारी हार के बाद फैंस ने गिल को निशाने पर ले लिया। अब कोच गंभीर उनका बचाव करते दिखे। 

    गौतम गंभीर ने शुभमन गिल का किया बचाव
    दरअसल, गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं कर पाई है। जहां इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में पहला टेस्ट मैच में मिली हार, टीम इंडिया की पिछले 9 टेस्ट में से 7वीं बार रही। इस टेस्ट में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने कमाल का प्रदर्शन कियास लेकिन लोअल ऑर्डर फ्लॉप रहा। वहीं, खराब फील्डिंग, गेंदबाजी भी हार की वजह बनी। मैच में मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा,

    जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़ दें तो भारतीय तेज गेंदबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 टेस्ट, हर्षित राणा ने 2 और अर्शदीपस सिंह ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। वनडे में फर्क नहीं पड़ता लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ये उन्हें समंदर में फेंकने जैसा है। हर टेस्ट के बाद अगर हम उन्हें जज करेंगे तो फिर सीखने कैसे देंगे।  -गौतम गंभीर

    गिल को थोड़ा समय दें
    गंभीर ने लोगों को आग्रह किया कि वह गिल को थोड़ा समय दें। उन्होंने कहा कि सफल कप्तान बनने के लिए हमें बस उसे समय देना होगा। हम अभी भी शुरुआती दिन हैं और वह पहली बार कप्तान बने हैं। मुझे यकीन है कि वह बेहतर हो जाएगा। और ये कप्तानी के लिए कठिन स्थान हैं। यह किसी को गहरे समुद्र में धकेलने जैसा है और मुझे यकीन है कि वह एक बढ़िया लीडर के रूप में सामने आएगा। 

    यशस्वी जायसवाल के कैच ड्रॉप पर क्या बोले गंभीर?
    लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने ही अकेले 4 कैच छोड़े, जो भारत की हार का सबसे बड़ा कारण है। फील्डिंग खराब होने की वजह से टीम को ट्रोल किया जा रहा है। इस पर हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

    दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर भी कैच छोड़ते हैं। कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। बल्लेबाजी के लिहाज से यह निराशाजनक रहा क्योंकि हमने पहली पारी में 41 रन पर 7 विकेट और दूसरी पारी में 31 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। हमारे पास पहली पारी में करीब 600 रन बनाने का मौका था। लेकिन ये चीजें होती रहती हैं। उम्मीद है कि हम दूसरे टेस्ट मैच में कुछ सीख पाएंगे।  – गौतम गंभीर

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here