More
    Homeखेलभारत में होने वाले महिला विश्व कप के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान...

    भारत में होने वाले महिला विश्व कप के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान ने किया किनारा

    नई दिल्ली: पाकिस्तान अगले महीने होने वाले महिला विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगा। महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से होनी है जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को करनी है।  गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले महिला विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले उद्घाटन समारोह होगा जिसमें बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल प्रस्तुति देंगी। 

    न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना या अन्य कोई प्रतिनिधि भारत की यात्रा नहीं करेगा। मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह नीति अपनाई गई थी कि दोनों टीमें एक दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी। यही कारण है कि महिला विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में हो रहा है। भारतीय पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले दुबई में खेले थे, जबकि इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास थी। 

    श्रीलंका में अपने मुकाबले खेलेगा पाकिस्तान
    भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने के कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। दोनों टीमें बस आईसीसी या बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ शिरकत करती हैं। महिला विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अपने सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेलेगी। अगर पाकिस्तान की टीम 29 अक्तूबर को होने वाले सेमीफाइनल और दो नवंबर को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही तो कोलंबो ही इन दोनों मुकाबलों की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत दो अक्तूबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। 

    श्रेया घोषाल देंगी प्रस्तुति
    आईसीसी ने हाल ही में उद्घाटन समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि बॉलीवुड की प्रमुख पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल एक लाइव प्रस्तुति देंगी जो वैश्विक मंच पर महिला क्रिकेट की ऊर्जा, उत्साह और एकता का जश्न मनाएगा। श्रेया घोषाल ने टूर्नामेंट का आधिकारिक गान ‘ब्रिंग इट होम’ भी रिकॉर्ड किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए टिकटें काफी कम रखी गई हैं और फैंस सिर्फ 100 रुपये में मुकाबला देख सकेंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here