More
    Homeराजस्थानबहरोडअंत्योदय शिविर में  एक साथ 20 परिवारों  को मिली पट्टों की सौगात

    अंत्योदय शिविर में  एक साथ 20 परिवारों  को मिली पट्टों की सौगात

    लाभार्थियों ने कहा अन्त्योदय शिविर में अपने घर -जमीन का मालिकाना हक मिलना सपने  साकार होने जैसा, मुख्यमंत्राी का जताया आभार

    अलवर । राजगढ तहसील की ग्राम पंचायत राजपुरबडा में लगाए गए पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के शिविर में आपसी विवाद सुलझाकर एक साथ 20 लोगों को मकान के पट्टे जारी कर राहत दी गई।
    उपखण्ड अधिकारी राजगढ ने बताया कि ग्राम राजपुरबडा निवासी रोशनलाल सैनी, हेमलता सैनी, मनीषा सैनी, ज्ञाना देवी, बूबन रैबारी आदि व्यक्तियों का आपसी विवाद होने के कारण काफी समय से मकानों के पट्टे नहीं बन पा रहे थे। शिविर में आने पर राजस्व अधिकारियों ने उनके प्रकरण पर तुरन्त संज्ञान लेकर विवाद की सुनवाई की तथा सभी लोगों को मौके पर पट्टे बनाकर वितरित किए गए। सभी लाभार्थियों ने बताया कि मकान के पट्टे नहीं होने के कारण ऋण आदि मिलने में परेशानी हो रही थी। शिविर में हाथों-हाथ पट्टे बनाकर हमें राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शिविर में पट्टे बनाकर अब हमें अपने घर और जमीन का विधिवत मालिकाना हक देकर हमारे परिवारों  को खुशी की सौगात दी है। उन्होंने शिविर में पट्टों का लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here