More
    Homeराजस्थानजयपुरजोधपुर में पत्नी का 'थप्पड़ कांड'! जीजा साली को साथ देख भड़की,...

    जोधपुर में पत्नी का ‘थप्पड़ कांड’! जीजा साली को साथ देख भड़की, कर दी बरसात

    राजस्थान के जोधपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक महिला ने अपने पति को उसी की बहन (साली) के साथ घूमते हुए पकड़ लिया और सरेआम थप्पड़ों की बारिश कर दी. यही नहीं, पति की हेलमेट से भी पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे, एक युवक अपनी साली के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में घूम रहा था. इसकी भनक उसकी पत्नी को लग गई, जिसने मौके पर पहुंचकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्साई पत्नी ने तुरंत पति पर हमला बोल दिया और हाथ में पड़े हेलमेट से उसे पीटना शुरू कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर पति को बचाया. पूछे जाने पर पत्नी ने बताया कि वह व्यक्ति उसका पति है और उसका साली के साथ अवैध संबंध है.

    वायरल हुआ पिटाई का वीडियो

    इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. मौके पर मौजूद लोगों ने पत्नी द्वारा पति को पीटते हुए का वीडियो बना लिया, जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला अपने हाथ में मौजूद हेलमेट से पति को लगातार पीट रही है और उससे यहां घूमने और साली के साथ उसके रिश्ते को लेकर तीखे सवाल पूछ रही है.

    पुलिस ने तीनों को समझाकर घर भेजा

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों पति, पत्नी और साली को थाने ले गई. उदय मंदिर थाना अधिकारी सीताराम खोज ने बताया कि एक युवक और युवती साथ घूम रहे थे, तभी एक महिला आई और युवक को पीटने लगी. मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर तीनों को थाने लाकर समझाया और भविष्य में इस तरह के झगड़े से बचने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here