More

    हरियाणा: फैक्ट्री में फटा बॉयलर, पांच मजदूर घायल, अफरा-तफरी का माहौल

    पानीपत: पानीपत के रसलापुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फट गया। इस हादसे में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

    जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री एल्युमिनियम का काम करती है, जहां हाई लेवल एल्युमिनियम कॉपिंग लाया जाता है और उसे प्रोसेस किया जाता है। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अचानक तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया, जिससे पांच मजदूर उसकी चपेट में आ गए।

    धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में भी उसकी आवाज़ सुनाई दी और फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही फैक्ट्री कर्मियों और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अंदेशा तकनीकी खामी या देखरेख में लापरवाही का है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी। इस हादसे ने फैक्ट्री सुरक्षा मानकों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here