More
    Homeराज्यअलवर में ‘इंस्पेक्टर राज’: कानून के रक्षक बने भक्षक, सरकार मूकदर्शक —...

    अलवर में ‘इंस्पेक्टर राज’: कानून के रक्षक बने भक्षक, सरकार मूकदर्शक — नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

    सरकार मूकदर्शक रही तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी 

    अलवर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में ‘इंस्पेक्टर राज’ का बोलबाला है। कानून के रक्षक अब भक्षक बन गए हैं और ऐसे हालात में आमजन किससे न्याय की गुहार लगाए।
    जूली ने कहा कि अलवर पुलिस लगातार सिस्टम के गाल पर तमाचा मार रही है, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में अमित सैनी की पुलिस पिटाई के बाद हुई आत्महत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि पुलिस की दरिंदगी का एक और मामला सामने आ गया।
    उन्होंने बताया कि नयाबास निवासी, अपने ही विभाग के मृतक पुलिसकर्मी के चार बेटों को थाने में बुलाकर पुलिस ने बेरहमी से पीटा। इस पिटाई से एक युवक इतना सहम गया कि उसने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दे दी।
    अलवर पुलिस पर तंज कसते हुए जूली ने कहा, “वाह री पुलिस, गजब तेरे कारनामे। ‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर’ का स्लोगन अब ‘अपराधियों में विश्वास, आमजन में डर’ में बदल गया है।” यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्र और मानवाधिकारों पर गहरा आघात है।
    जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में वर्दी की आड़ में गुंडागर्दी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ‘भक्षक’ शब्द भले अटपटा लगे, लेकिन नौकरशाही और लालफीताशाही के दबाव में आम लोगों के लिए न्याय पाना बेहद मुश्किल हो गया है। एक के बाद एक घटनाएं पुलिस का क्रूर चेहरा उजागर कर रही हैं, जो शर्मसार कर देने वाली हैं।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here