More

    क्या उद्धव ठाकरे से दूरी बना रहे हैं राज ठाकरे? फडणवीस मीटिंग के बाद बढ़ीं अटकलें

    मुंबई : बेस्ट पतपेढी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स को बुरी हार का सामना करना पड़ा। हार के अगले ही दिन MNS अध्यक्ष राज ठाकरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सरकारी आवास वर्षा पहुंचे। इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। राज ठाकरे के साथ एमएनएस नेता बाला नांदगावकर भी थे। देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात और बात लगभग आधे घंटे तक चली। अभी तक यह सामने नहीं आया है कि उनके बीच क्या बात हुई है।

    हालांकि राज ठाकरे ने अपने निवास 'शिवतीर्थ' पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुंबई की ट्रैफिक समस्या पर मुलाकात की थी। हालांकि मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर लड़े बेस्ट कर्मचारी सहकारी ऋण समिति का चुनाव हार गए हैं। ठाकरे बंधु 21 में से एक भी पद पर जीत नहीं मिली

    राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

    राज ठाकरे ने कहा, 'मैं पिछले कुछ महीनों से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अहम मुद्दों पर बात कर रहा हूं। हम देख रहे हैं कि ट्रैफिक समस्या को खत्म करने के लिए प्लान कैसे बनाया जा सकता है। 2014 में मैंने 'एस्थेटिक्स' विषय पर 16 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। उन्होंने कहा कि टाउन प्लानिंग मेरा पसंदीदा विषय है। राज ठाकरे ने यह भी कहा कि मुंबई, पुणे, नाशिक, नागपुर, संभाजीनगर जैसे शहरों में रिडेवलपमेंट का काम चल रहा है।'

    राज ठाकरे ने आगे कहा कि मुंबई में लोग बढ़ रहे हैं, ट्रैफिक भी बढ़ रहा है। मुंबई में 400 इंच बारिश में ही जो हाल होता है, वह सबने देखा है। सड़कें कम हैं, ट्रैफिक को लेकर लोगों में अनुशासन नहीं है। हम कबूतर और हाथी पर अटके हुए हैं। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दे रहे हैं। पार्किंग लॉट बनाने चाहिए। अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं निकाला गया तो मुश्किल होगी। राज ठाकरे ने बताया कि उन्होंने इन सभी समस्याओं का एक प्लान मुख्यमंत्री को दिया है।

    बेस्ट क्रेडिट चुनाव में हार

    हाल ही में हुए बेस्ट पतपेढी चुनाव में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के गठबंधन वाले उत्कर्ष पैनल को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। ठाकरे ब्रदर्स 20 साल बाद साथ आए हैं। वे महाराष्ट्र निकाय चुनाव भी मिलकर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले हुए बेस्ट चुनाव, उनके लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। दोनों ने उत्कर्ष पैनल बनाया था और 21 पदों पर प्रत्याशी खड़े किए थे लेकिन उनके एक भी प्रत्याशी नहीं जीत सके। कहा जा रहा है कि चुनाव के पहले टेस्ट में ही ठाकरे ब्रदर्स को बुरी हार मिली है।

    महाराष्ट्र निकाय चुनाव साथ लड़ने का किया था ऐलान

    हार के बाद से ठाकरे बंधुओं के गठबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। पहले, उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने MNS के साथ मिलकर मुंबई समेत आने वाले महानगरपालिका चुनाव एक साथ लड़ने का ऐलान किया था। अब हार के बाद अगले ही दिन राज ठाकरे का देवेंद्र फडणवीस से उनके घर जाकर मिलना तमाम चर्चाओं का विषय बन गया है।

    मुलाकात की टाइमिंग पर सवाल

    इससे पहले भी, हिंदी को अनिवार्य करने के विरोध में मोर्चा निकालने से पहले राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के साथ एक फाइव-स्टार होटल में गुप्त मुलाकात की थी। इस मुलाकात ने भी सुर्खियां बटोरी थीं। राज ठाकरे ने मुंबई के कुछ मुद्दों पर बात करने के लिए देवेंद्र फडणवीस के बंगले जाने का दावा किया है, लेकिन, जिस तरह से यह मुलाकात बेस्ट पतपेढी चुनाव में हार के तुरंत बाद हुई है, उससे इसकी टाइमिंग को लेकर भी लोग बातें कर रहे हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here