More

    विधानसभा में स्मार्ट मीटर और झालावाड़ स्कूल हादसे पर हंगामा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सरकार पर हमला

    राजस्थान विधानसभा में स्मार्ट मीटर और झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर विपक्ष का हंगामा। नेता प्रतिपक्ष

    नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
    नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

    टीकाराम जूली ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया।

    विधानसभा में स्मार्ट मीटर और झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर हंगामा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सरकार पर बड़ा हमला

    मिशनसच न्यूज, जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को स्मार्ट मीटर और झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत में सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के मंत्री सदन में सवालों का जवाब देने में नाकाम साबित हो रहे हैं

    जूली ने कहा कि कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा द्वारा पूछे गए सवाल का भी जवाब सरकार नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से स्मार्ट मीटर योजना पर गंभीर सवाल उठाए गए, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं आया।

    स्मार्ट मीटर योजना पर सवाल

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना केंद्र सरकार की थोपी हुई योजना है और इसके लिए ब्लैकलिस्टेड कंपनी को वर्क ऑर्डर दिए गए हैं।

    • यह वही कंपनी है जिसे गोवा सरकार ने ब्लैकलिस्ट किया था।

    • बिहार में इसी कंपनी के ठिकानों पर ED की कार्रवाई हो चुकी है।
      इसके बावजूद राजस्थान सरकार ने इस कंपनी को काम सौंप दिया, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया है।

    झालावाड़ स्कूल हादसे पर संवेदनहीनता का आरोप

    टीकाराम जूली ने कहा कि झालावाड़ के स्कूल हादसे में मासूम बच्चों की मौत पर सरकार की संवेदनाएं खत्म हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब विपक्ष इस मुद्दे पर सदन में विरोध कर रहा था, तब सरकार के मंत्री और विधायक हंस-बातचीत कर रहे थे।
    जूली ने कहा – “वहां बच्चे पढ़ने गए थे, लेकिन उन्हें मौत मिल गई। सरकार का यह रवैया शर्मनाक है।”

    सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप

    नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष विपक्षी विधायकों को मारने दौड़ता है और उनके भीतर रावण से भी ज्यादा घमंड है। उन्होंने कहा कि सरकार बने पौने दो साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस काम नहीं किया गया है।
    जूली ने विधानसभा के माहौल को सब्जी मंडी जैसा बताते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here