More
    Homeराजनीतिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात कर जल्द...

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की

    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात कर (Spoke to Congress President Mallikarjun Khadge) जल्द स्वस्थ होने की कामना की (Wished him Speedy Recovery) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की, जिन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में पेसमेकर ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती कराया गया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “खड़गे जी से बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उनके निरंतर स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं।” खड़गे को बुधवार सुबह चिकित्सा उपचार के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका पेसमेकर ट्रांसप्लांट हुआ। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने पुष्टि की थी कि उनके पिता, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हालत चिकित्सा प्रक्रिया के बाद स्थिर है।

    प्रियांक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए पेसमेकर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई। यह एक छोटी और मामूली प्रक्रिया थी। प्रक्रिया के बाद उनकी हालत स्थिर है।” उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के 3 अक्टूबर से काम पर लौटने और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की संभावना है। प्रियांक ने आगे कहा, “सभी की चिंता, समर्थन और स्नेह के लिए हम आभारी हैं।”

    कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा, “खड़गे जी, आप शीघ्र स्वस्थ हों। आपको शक्ति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।” कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को बेंगलुरु के रमैया मेमोरियल अस्पताल पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का हालचाल जाना। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी खड़गे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा, “कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईश्वर करे कि वे शीघ्र ही पूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त करें और अपनी बुद्धिमत्ता से कांग्रेस पार्टी का मार्गदर्शन करते रहें।”

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here