More
    Homeराज्ययूपीवक्फ कानून के विरोध में भारत बंद का आह्वान, सोशल मीडिया वीडियो...

    वक्फ कानून के विरोध में भारत बंद का आह्वान, सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने से मेरठ रेंज हाई अलर्ट पर

    मेरठ: वक्फ कानून को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई भड़काऊ वीडियो ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। वीडियो में 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार (जुमे की नमाज के दिन) सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक भारत बंद का आह्वान किया गया है। वीडियो में एक व्यक्ति मुसलमानों से अपने काम-धंधे छोड़कर आंदोलन में शामिल होने और इसे सफल बनाने की अपील करता दिख रहा है। उसका कहना है कि यदि आज विरोध नहीं किया गया तो भविष्य में जमीन, मस्जिद और कब्रिस्तान तक सुरक्षित नहीं रहेंगे। इस तरह की अपीलों और भड़काऊ बयानों वाली वीडियो सोशल मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रही हैं। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिलों में खास निगरानी बढ़ा दी है।

    अतिरिक्त फोर्स और ड्रोन से निगरानी
    मेरठ रेंज में पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने दी जाए। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है। वहीं, ड्रोन कैमरों से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    मवाना में आई लव मोहम्मद पोस्टर से हड़कंप
    इधर, बुधवार देर रात मेरठ के मवाना कस्बे में कई दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर चस्पा मिले। अचानक इन पोस्टरों के लगने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पोस्टर हटा दिए। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि पोस्टर किसने और किस मकसद से लगाए।

    कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश पर पैनी नजर
    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे किसी भी तरह के अफवाह या भड़काऊ कंटेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस साइबर सेल के जरिए वीडियो की जांच कर रही है और इसे वायरल करने वालों की पहचान की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    प्रशासन की अपील: शांति बनाए रखें
    मेरठ रेंज के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने साफ कहा है कि शहर की अमन-चैन और गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here