More
    Homeदेशदहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो गर्भवती बहू को मार डाला,...

    दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो गर्भवती बहू को मार डाला, खेत में किया अंतिम संस्कार; 6 लोगों पर केस दर्ज

    मैनपुरी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी जिले (Mainpuri District) के औंछा क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दहेज (Dowry) की मांग पूरी नहीं होने पर चार महीने की गर्भवती एक महिला (Pregnant Woman) की कथित तौर पर उसके पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, सबूत मिटाने के इरादे से आरोपियों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार भी अपने खेत में कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में 6 आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

    अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव की रहने वाली रजनी कुमारी (21) की शादी इसी साल 21 अप्रैल को गोपालपुर गांव के रहने वाले सचिन से हुई थी। रजनी की मां सुनीता देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी के समय दिए गए दहेज से रजनी का पति सचिन, उसका भाई प्रांशु और रिश्तेदार रामनाथ, दिव्या और टीना असंतुष्ट थे। ये सभी रजनी पर टेंट हाउस खोलने के लिए मायके से पांच लाख रुपये लाने का लगातार दबाव बना रहे थे।

    पुलिस के अनुसार, जब दहेज की यह मांग पूरी नहीं हुई, तो आरोपियों ने गत शुक्रवार को रजनी को कथित तौर पर प्रताड़ित किया और उस पर जानलेवा हमला किया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। एएसपी मिठास ने बताया कि इसके बाद सबूतों को मिटाने के लिए आरोपियों ने रजनी के शव को छिपाने की कोशिश की और उसका अंतिम संस्कार अपने खेत में कर दिया। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि मृत्यु के समय रजनी चार महीने की गर्भवती थी।

    रजनी की मां सुनीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रजनी के पति सचिन समेत कुल छह आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है कि सभी आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here