More
    Homeखेलनए नियम ने बदली खेल की रणनीति, अब बल्लेबाजों को करना होगा...

    नए नियम ने बदली खेल की रणनीति, अब बल्लेबाजों को करना होगा शॉट से समझौता

    नई दिल्ली: क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब नए नियम बनाता रहता है. अब क्रिकेट में एक और नया नियम आया है, जो इस खेल को और दिलचस्प बनाने वाला है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक अनोखा नियम लागू किया है, जो बल्लेबाजों की चालाकी पर लगाम लगाने वाला है. आईसीसी के पूर्व अंपायर अनिल चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस नियम को लेकर एक वीडियो शेयर किया है.

    अब बल्लेबाज नहीं खेल सकेंगे ये शॉट
    आईसीसी के इस नए नियम के मुताबिक, अगर बल्लेबाज गेंद खेलते समय पूरी तरह स्टंप्स के पीछे चला जाता है और उसका कोई भी हिस्सा पिच पर नहीं रहता, तो वह शॉट डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा. इस स्थिति में रन नहीं जोड़े जाएंगे, हालांकि गेंद को लीगल डिलीवरी माना जाएगा. लेकिन ध्यान रहे, अगर बल्लेबाज बोल्ड हो जाता है, तो वह आउट ही रहेगा.

    काइरन पोलार्ड खेल चुके हैं ऐसे शॉट
    कई बार देखा जाता है कि बल्लेबाज गेंदबाज को चकमा देने के लिए स्टंप्स के पीछे खिसक जाते हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज काइरन पोलार्ड को कई बार ऐसा शॉट खेलता हुआ देखा जा चुका है. बल्लेबाज इस तकनीक का इस्तेमाल गेंदबाजों को परेशान करने और फील्डिंग को बिगाड़ने के लिए करते थे. लेकिन अब, अगर बल्लेबाज का पैर या शरीर का कोई हिस्सा पिच की सतह को नहीं छूता, तो अंपायर तुरंत डेड बॉल का इशारा करेंगे. इसका मतलब है कि भले ही बल्लेबाज ने चौका या छक्का मार दिया हो, रन नहीं गिने जाएंगे.

    हालांकि, इस नियम में ट्विस्ट ये है कि डिलीवरी को लीगल माना जाएगा, यानी यह ओवर का हिस्सा रहेगी. इस तरह यह नियम गेंदबाजों को थोड़ा ज्यादा फायदा देता है, क्योंकि बल्लेबाज को अब अपनी पोजिशन के प्रति सतर्क रहना होगा. यह नियम टी20, वनडे और टेस्ट सभी फॉर्मेट में लागू होगा, जिससे बल्लेबाजों को अपनी तकनीक में बदलाव करना पड़ सकता है. खासकर बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में ऐसा शॉट ज्यादा खेलते हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here