More
    Homeखेलकुलदीप यादव लौटे टीम में, तीसरे वनडे के लिए नीतीश की जगह...

    कुलदीप यादव लौटे टीम में, तीसरे वनडे के लिए नीतीश की जगह टीम में बदलाव

    नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही गंवा चुकी है और अब उसकी नजरें क्लीन स्वीप से बचने की होगी। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया है। कुलदीप के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी एकादश का हिस्सा होंगे। 

    वनडे में लगातार 18वां टॉस हारी टीम
    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम वनडे में लगातार 18वां टॉस हारी है। भारत ने आखिरी बार इस प्रारूप में टॉस वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था और तब से टीम टॉस नहीं जीत सकी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के तीनों मैच में टॉस जीता।  

    ऑस्ट्रेलिया टीम में एक बदलाव
    ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस की एकादश में वापसी हई है। बार्टलेट ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने उस मैच में शुरुआत में ही भारत को दो झटके दिए थे जिसमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल था। हालांकि, इस मैच के लिए उन्हें आराम दिया गया है। 

    नीतीश-अर्शदीप को आराम
    भारत पहले दो मैचों में तीन ऑलराउंडर और तीन तेज गेंदबाजों का उतरा था। शुरुआती दोनों मैचों में भारत के लिए यह रणनीति कारगार नहीं रही थी, लेकिन अब भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए हैं। कुलदीप और प्रसिद्ध को नीतीश रेड्डी तथा अर्शदीप सिंह की जगह खेलने का मौका मिला है। दरअसल, नीतीश को एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच के दौरान चोट लगी थी जिस कारण वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। नीतीश ने पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच से इस प्रारूप में डेब्यू किया था, लेकिन दोनों ही मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके थे। हर्षित हालांकि, जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं और भारत ने प्रसिद्ध को मौका देने के लिए अर्शदीप को बाहर बैठाया है।  

    इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
    भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

    ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here