More
    Homeखेलहार्दिक पांड्या और माहिका ने शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, समंदर किनारे दिखी...

    हार्दिक पांड्या और माहिका ने शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, समंदर किनारे दिखी दोनों की खास बॉन्डिंग

    नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक बार फिर प्यार हो गया है। मशहूर मॉडल माहिका शर्मा के साथ उनके रिलेशनशिप के खूब चर्चे हैं और अब तो दोनों साथ तस्वीर साझा करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। हार्दिक ने हाल ही में 32वां जन्मदिन मालदीव में माहिका के साथ ही मनाया था। अब एक बार फिर उन्होंने माहिका के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों एक साथ ही रह रहे हैं।

    हार्दिक ने पोस्ट में कई तस्वीरें साझा कीं और ऐसा कहा जा रहा है कि यह उनके निजी जीवन की कुछ सबसे पसंदीदा पल हैं। इसमें उन्होंने बेटे अगस्त्य और अपने पेट की तस्वीरें साझा कीं। वहीं, माहिका के साथ उन्होंने समंदर में नहाते हुए तस्वीर साझा की। फिर दोनों का एक फनी अंदाज भी दिखा। तस्वीरों में कपल को समंदर में रोमांटिक अंदाज में, और क्रायोथेरेपी रूम में मजाकिया मूड में देखा गया। 11:11 के स्पेशल टाइम पर ली गई बीच की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, मानो दोनों अपनी नई शुरुआत के लिए ब्रह्मांड से आशीर्वाद मांग रहे हों।

    दोनों साथ में जिम करते और जूस पीते भी नजर आए। वहीं, दोनों कार धोते भी नजर आए और इस दौरान माहिका ने हार्दिक के गालों पर किस भी किया। इसके अलावा हार्दिक ने गोलगप्पे खाते हुए और महिला विश्व कप का मैच देखते हुए भी तस्वीर साझा की है। हार्दिक फिलहाल रिहैब में हैं। उन्हें एशिया कप के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से वह मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं हैं। 

    इससे पहले हार्दिक ने अपने 32वें जन्मदिन को कुछ खास अंदाज में मनाया था। उनके जश्न की वजह सिर्फ उम्र नहीं, बल्कि प्यार भी था। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में हार्दिक माहिका के साथ नजर आए। दोनों के बीच की मस्ती, हंसी और अपनापन ने फैंस को यह कहने पर मजबूर कर दिया- इट्स ऑफिशियल नाउ! हार्दिक ने तस्वीरों के साथ लिखा 'ब्लेस्ड', जबकि माहिका ने दिल वाला इमोजी बनाकर प्यार का इजहार किया। हार्दिक ने माहिका के साथ जन्मदिन मालदीव के एक प्राइवेट बीच रिसॉर्ट में मनाया। 

    दिवाली से लेकर अब तक, एक साथ हर जश्न में
    दिवाली पर भी हार्दिक और माहिका को साथ देखा गया था। हार्दिक लाल कुर्ते में और माहिका बंधनी सलवार सूट में। तब से लेकर अब तक दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया, चाहे एयरपोर्ट हो या किसी डिनर पार्टी का वीडियो। यह जोड़ी आधिकारिक तौर पर पब्लिक कपल बन गई है।

    कौन हैं माहिका शर्मा?
    माहिका शर्मा सिर्फ एक मॉडल नहीं, बल्कि फैशन वर्ल्ड की उभरती हुई स्टार हैं। 24 साल की इस मॉडल को 2024 में ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ का खिताब मिल चुका है। वह कई इंटरनेशनल डिजाइनर्स के साथ काम कर चुकी हैं और ‘एली’ मैगज़ीन में फीचर हो चुकी हैं। माहिका अपने ग्रेस और चार्म के लिए सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here