More
    Homeमनोरंजनअभिरा और अरमान की शादी की सालगिरह पर संकट, पोद्दार हाउस में...

    अभिरा और अरमान की शादी की सालगिरह पर संकट, पोद्दार हाउस में मचेगा हंगामा

    अब तक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दादी सा ने पाेद्दार परिवार का घर छोड़ दिया। ऐसे में अभिरा दादी सा को अकेला नहीं छोड़ सकती है, इसलिए उनके साथ पोद्दार परिवार से वह भी दूर चली गई है। वहीं अरमान अपनी मां विद्या के साथ खड़ा है। इस स्थिति में अभिरा और अरमान को एक-दूसरे से दूर रहना पड़ रहा है। जल्द ही उनकी शादी की सालगिरह भी है। क्या इस मुश्किल वक्त में दोनों को एक-दूसरे का साथ मिलेगा?  सीरियल  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का अपडेट पढ़िए । 

    अभिरा और अरमान सरप्राइज करेंगे प्लान

    अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा शादी की सालगिरह पर एक-दूसरे को सरप्राइज देने की सोचेंगे। दोनों चुपके से एक-दूसरे के घर जाएंगे। अभिरा, अरमान के कमरे में अलग-अलग जगह पर गिफ्ट छिपा देती है। इसी तरह अरमान भी उसका कमरा सजाता है। लेकिन दोनों में से किसी को भी पता नहीं होता है कि दूसरा भी कुछ खास प्लान कर रहा है। बाद में दोनों मिलने का फैसला करते हैं। 

    अभिरा से मिलने नहीं जा पाता है अरमान 

    अरमान जब अभिरा से मिलने के लिए निकल रहा होता है तभी विद्या (अरमान की मां) बेहोश हो जाती है। विद्या का बीपी किसी वजह से बढ़ जाता है। ऐसे में अरमान को विद्या के पास रहना पड़ता है। लेकिन अभिरा मिलने वाली जगह पर अरमान का इंतजार कर रही होती है। क्या अरमान, अभिरा से मिल पाएगा? यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। 

    सीरियल की टीआरपी भी बढ़ी

    सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा। इसका फैमिली ड्रामा दर्शकों को पसंद आ रहा है। 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इसे 1.9 की टीआरपी मिली है। सीरियल में अभिरा और अरमान की जोड़ी भी दर्शकों को पसंद आती है | 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here