More
    Homeराजस्थानजयपुरकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर में, कौन हैं होने वाली दुल्हन?

    कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर में, कौन हैं होने वाली दुल्हन?

    जयपुर  | भारत के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वह जयपुर लग्जरी होटल ताज आमेर में सात फेरे लेंगे। इस विवाह में देश-विदेश से मेहमानों के अलावा कई बड़े साधु-संत भी दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद देने के लिए जयपुर पहुंचेंगे। शादी का निमंत्रण बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर तक कई बड़े सतों को निमंत्रण पत्र दिया गया है।

    कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय

    बता दें कि कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उनकी लाइव कथा को लाखों देख यूटूब के माध्यम से सुनते हैं। वह मूल रुप से वृंदावन के रहने वाले हैं, उनके पिता प्रसिद्ध कथावाचक श्रीकृष्णचंद्र शास्त्री हैं। उनके परिवार में तीन पीढ़ियों से कथाचक की रही है। दादा-दादी से लेकर पिता और वह खुद भी कथावचक हैं। इंद्रेश उपाध्याय की कथा कराने के लिए लोगों को एडवांस में बुक करनी होती है। क्योंकि उनका साल पहले का शेड्यूल पहले ही फुल हो जाता है।

    कौन हैं कथावाचक इंद्रेश की होने वाली दुल्हन

    कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली दुल्हन का नाम शिप्रा है, जो कि मूल रूप से हरियाणा के यमुनागर की रहने वाली हैं। शिप्रा के पिता का नाम हरेंद्र शर्मा है, जो कि हरियाणा में डीएसपी रह चुके हैं। वर्तमान में शिप्रा का परिवार पंजाब के अमृतसर में रहता है। सबसे बड़ी बात शिप्रा और इंद्रेश का परिवार पहले से परिचित है। दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं। हालांकि यह का नहीं जा सकता है कि यह लव मैरिज या अरैंज। लेकिन दोनों परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश हैं।

    शादी के कार्ड में वृंदावनधाम के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद

    बता दें कि इंद्रेश और शिप्रा के विवाह के लिए खास तरीके से निमंत्रण दिया जा रहा है। जिसे विशेष रुप से तैयार कराया गया है। इस शादी के कार्ड में वृंदावनधाम के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। जिसमें राधारमणजी से मिश्री-इलायची, तुलसी सहित अन्य मंदिरों से लड्डू रखे गए हैं। जो विवाह में आने वाले हर गेस्ट को दिए  जायेंगे | 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here