More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़बिलासपुर में नए कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली कमान, विकास और...

    बिलासपुर में नए कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली कमान, विकास और स्वच्छता पर जोर

    बिलासपुर : नगर निगम के इतिहास में आज का दिन विशेष रूप से दर्ज हो गया, जब नवपदस्थ आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने नगर पालिका निगम कमिश्नर और एमडी स्मार्ट सिटी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि शासन की योजनाओं का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और जनहितकारी क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

    स्वच्छता में पहला स्थान लक्ष्य

    कमिश्नर सर्वे ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बिलासपुर का देशभर में दूसरा स्थान गर्व का विषय है, लेकिन अब लक्ष्य पहला स्थान हासिल करना है। उन्होंने स्वच्छता को एक सतत प्रक्रिया बताते हुए नागरिकों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपील की।

    अरपा उत्थान और नदी संरक्षण

    अरपा नदी को शहर की जीवनरेखा बताते हुए उन्होंने अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना को गुणवत्ता और समयसीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। नदी को प्रदूषण मुक्त, सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।

    स्मार्ट सिटी और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस

    कमिश्नर ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के साथ-साथ पानी, सड़क, सफाई, स्ट्रीट लाइट और ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करना निगम की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विकास केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि धरातल पर भी स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए।

    समावेशी और संतुलित विकास

    नवीन क्षेत्रों में भी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि किसी हिस्से के साथ भेदभाव नहीं होगा। बेहतर टीमवर्क और जनसहयोग से ही बिलासपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाया जा सकता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here