More
    Homeराजस्थानखैरथलइंद्रा हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सराहनीय प्रयास, कपड़ा बैंक से जरूरतमंदों...

    इंद्रा हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सराहनीय प्रयास, कपड़ा बैंक से जरूरतमंदों को कपड़े व भोजन वितरण

    खैरथल में इंद्रा हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा संचालित कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को कपड़े व भोजन वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी रहे मुख्य अतिथि।

    मिशनसच न्यूज, खैरथल।
    समाज सेवा और मानवीय मूल्यों की मिसाल पेश करते हुए इंद्रा हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैरथल द्वारा संचालित कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को कपड़े एवं भोजन का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य में विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधन ने मिलकर सक्रिय सहभागिता निभाई और समाज में सेवा व संवेदनशीलता का सकारात्मक संदेश दिया।

    विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों से स्वेटर, गर्म कपड़े, कोट, कंबल एवं रजाइयाँ एकत्र कर कपड़ा बैंक में जमा कीं। इस सामाजिक अभियान में विद्यालय के अध्यापकों ने भी अपने घरों से कपड़े लाकर सहयोग किया। इसके साथ ही खाद्य सामग्री भी एकत्र की गई, ताकि जरूरतमंदों को केवल वस्त्र ही नहीं बल्कि भोजन की भी सुविधा मिल सके।

    कच्ची बस्ती भुडावली में वितरण

    एकत्रित कपड़े एवं खाद्य सामग्री का वितरण खैरथल की कच्ची बस्ती भुडावली में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने जरूरतमंदों के साथ बैठकर भोजन भी कराया। यह दृश्य मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बना।

    पुलिस अधीक्षक रहे मुख्य अतिथि

    कार्यक्रम में खैरथल के पुलिस अधीक्षक श्री मनीष चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति खुराना ने की, जबकि विद्यालय के निदेशक श्री पंकज खुराना भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

    विद्यार्थियों से करियर पर संवाद

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्राओं से करियर को लेकर संवाद किया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ट्वेल्थ के बाद वे अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार करियर चुनें, मन लगाकर पढ़ाई करें और मोबाइल का सही एवं सीमित उपयोग करें। उनके प्रेरक संबोधन से छात्राएं उत्साहित नजर आईं।

    कपड़ा बैंक की प्रेरणादायक शुरुआत

    विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी दी कि कपड़ा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय डॉ. एम.पी. खुराना द्वारा की गई थी। विद्यालय की फाउंडर श्रीमती इंदिरा पाल खुराना ने इस पहल को आगे बढ़ाते हुए कपड़ों के साथ-साथ भोजन वितरण की परंपरा भी शुरू करवाई, जो आज एक सशक्त सामाजिक अभियान के रूप में निरंतर चल रही है।

    विद्यार्थियों और शिक्षकों का सक्रिय सहयोग

    इस सेवा कार्य में विद्यालय की छात्राएं टीया दुलानी, सुजाता मंगलानी, अमनदीप कौर, संदीप कौर, दिया रवि, प्रभा, नितेश चौधरी, समीर, मनोहर लाल, परवीन, महेश शर्मा, सरपु, साहुन खान सहित अनेक विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों ने कपड़ा एवं भोजन वितरण में सहयोग किया।
    विद्यालय की शिक्षिकाएं गरवी खुराना, मोना चंदवानी, चांदनी मंगलानी सहित अन्य शिक्षकगण भी पूरे उत्साह से इस अभियान में शामिल रहे।

    अतिथियों ने की सराहना

    माननीय पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने बच्चों के इस सामाजिक कार्य की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों में सेवा, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं।
    कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा, उमेश अग्रवाल, विजय कुमार, मोहम्मद शकील भी उपस्थित रहे।

    धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन

    कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक पंकज खुराना ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति खुराना ने स्वयं आगे बढ़कर सेवा कार्य में भाग लिया और इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here