More
    Homeराजस्थानखैरथलजवाहर नवोदय विद्यालय में प्रेरणा कार्यक्रम का दूसरा चरण आरंभ

    जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रेरणा कार्यक्रम का दूसरा चरण आरंभ

    खैरथल में प्रेरणा कार्यक्रम से विद्यार्थियों को मिलेगा अनुभवात्मक शिक्षा का अवसर

    मिशनसच न्यूज खैरथल। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में प्रेरणा कार्यक्रम का दूसरा चरण आरंभ हो गया है। इस चरण में खैरथल, तिजारा एवं अलवर जिले से दो-दो विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

    प्रेरणा कार्यक्रम एक आवासीय सह-शैक्षणिक पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को नवीनतम तकनीक आधारित अनुभवात्मक एवं प्रेरणादायक शिक्षा प्रदान करना है। चयनित विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मस्थली बड़नगर (मेहसाना, गुजरात) में सात दिवस रहकर विशेष स्कूली अनुभवात्मक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

    गत वर्ष सेंट जेवियर भिवाड़ी के छात्र मास्टर कृष्णा शर्मा, एमपीएस भिवाड़ी की कु. वंशिका नौटियाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंगारी थानागाजी की कु. हिना मीना एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहला रामगढ़ के सत्य शरण ने सात दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम में भाग लिया था।

    इस दौरान विद्यार्थियों के लिए वैज्ञानिक गतिविधियां, विषय विशेषज्ञ सत्र एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं। कार्यक्रम स्थल पर देशभर की विविध भाषाओं एवं संस्कृतियों के विद्यार्थियों का समावेश होता है, जिससे राष्ट्रीय एकता एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।

    कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को आगे जापान एक्सचेंज प्रोग्राम तथा गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर भी मिलता है। गत वर्ष मास्टर कृष्णा शर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जापान जाने का अवसर प्राप्त हुआ।

    प्रेरणा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिए गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी prerna.navodaya.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। राजकीय, निजी, सीबीएसई एवं राजस्थान बोर्ड से संबंधित विद्यालय आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर 9887300350 पर संपर्क किया जा सकता है।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here